बस्ती शेख में दुकानें खोलने पर अड़े दुकानदार, हंगामा के बाद लगाया धरना

बस्ती शेख में दुकानदारों ने दुकानें खोलीं तो पुलिस मौके पर पहुंच उन्हें बंद करवा दिया। इस पर गुस्साए दुकानदारों ने बीच सड़क धरना लगा दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:53 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 11:53 AM (IST)
बस्ती शेख में दुकानें खोलने पर अड़े दुकानदार, हंगामा के बाद लगाया धरना
बस्ती शेख में दुकानें खोलने पर अड़े दुकानदार, हंगामा के बाद लगाया धरना

जालंधर, जेएनएन। बस्ती शेख में दुकानदारों ने रविवार को दुकानें खोलने की जिद को लेकर हंगामा कर दिया। सुबह सारे दुकानदारों ने दुकान खोली थी। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानें बंद करवा दी। इसी से गुस्साए दुकानदारों ने बीच सड़क धरना लगा दिया। धरने के दौरान शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती देख पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर मामले के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। 

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने सारे दुकानदारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन से बात कर इसका कोई हल निकालेंगे। वहीं, दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया कि रविवार को दुकानें नहीं खुलेगी। दुकानदारों और पुलिस के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही थी। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी