शिव जी ब्याहने चले पालकी सजाइके.. पर झूमे शिवभक्त

महाशिवरात्रि पर्व के संबंध में शिव मंदिर पांधेयां बाजार से शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 09:57 PM (IST)
शिव जी ब्याहने चले पालकी सजाइके.. पर झूमे शिवभक्त
शिव जी ब्याहने चले पालकी सजाइके.. पर झूमे शिवभक्त

दीपक कुमार, करतारपुर

'मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी शंभू नाथ रे, 'शिवरात्रि का त्योहार है आया शिवरात्रि का त्योहार आया', 'शिव जी ब्याहने चले पालकी सजाईके', 'मेरे शिवा का डमरू बोले' भजनों व हर-हर महादेव के जयघोष से सारा शहर गूंज उठा। मौका था महाशिवरात्रि पर्व के संबंध में शिव मंदिर पांधेयां बाजार से निकाली गई विशाल शोभायात्रा का।

विशाल शोभायात्रा सायं पांच बजे भोले भंडारी की सुंदर पालकी की अगुआई में सैकड़ों शिव भक्तों के साथ रवाना हुई। इस दौरान सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र थी। शोभायात्रा शिव मंदिर पांधेयां बाजार से प्रधान दीपक दीपा की देखरेख में निकाली गई। इस दौरान करतारपुर वासियों ने पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के सबसे आगे युवा शिवभक्त डांडिया खेलते हुए आगे बढ़ रहे थे, पीछे भोले बाबा की सुंदर झांकियां जिसमें भोले बाबा नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसके अलावा महावीर बजरंग बली की सुंदर झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा में भोले भंडारी की पालकी जिसमें भोले बाबा विराजमान थे, अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिव शंकर जी के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल किया। इस बीच महंत सोनू श्री कृष्ण वासिल वरुण शर्मा मनोहर लाल के अलावा शिव भगत भजन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सारा शहर हुआ जगमग, बने सजावटी गेट, लगे लंगर

शाम को शिव मंदिर से निकली विशाल शोभायात्रा को देखते हुए सारे शहर में रंग बिरंगी लाइटिग की गई थी, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा दर्जनों सजावटी गेट लगाए गए थे। शोभायात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए विभिन्न व्यंजनों के लंगर भी लगाए गए थे। इस दौरान लगे डीजे पर चल रहे भोले बाबा के गीतों पर लोग झूम उठे और सारा शहर शिवमय हो गया। यहां से होकर गुजरी शोभायात्रा

शोभायात्रा मेन बाजार, बारादरी बाजार, जीटी रोड, फर्नीचर बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, कमेटी बाजार, दयालपुर गेट, कतनी गेट, किला कोठी चौक से होते हुए शिव मंदिर में रात्रि दो बजे के करीब पहुंची। वहां पर भोले बाबा की आरती पूजा करके शोभायात्रा का समापन किया गया। इन्होंने किया शोभायात्रा का भव्य स्वागत

इस अवसर पर प्रधान दीपक दीपा, पार्षद प्रिस अरोड़ा, नरेश अग्रवाल, शिव दर्शन कुमार, डीएसपी सुरेंद्र पाल धोगड़ी, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, सुख दयाल लहर, पवन मरवाहा, सिटी प्रधान वेद प्रकाश, राजू अरोड़ा, स्वीटी शर्मा भीमसेन, गोपाल सूद, नाथी सनोतरा, विकास वर्मा, राजन शर्मा, राम शर्मा, धीरज, पार्षद अमरजीत कौर, पार्षद तेजपाल सिंह तेजी, जगदीश जग्गा, नीरज सूरी, बचन सिंह, वरिदर शर्मा, राजेंद्र कुमार, सुनील वंश, मोहित अग्रवाल, धीरज सक्सेना, संजीव भल्ला, अनिल शर्मा, गिरीश अग्रवाल, मनु ऐरी, मास्टर अमरीक सिंह, कार्तिक लहर, प्रमोद कुमार, साहिल भारद्वाज, सिमरन लहर, मनदीप कौर, वरुण कुमार, गगन पुरेवाल, सन्नी सलवान, संजीवन शर्मा, चरणजीत कौड़ा, नवीन नीना, ललित मोहन अग्रवाल, वरुण गौतम, राखी शर्मा, मुनीश शर्मा, मोहित शर्मा, रीता वर्मा, दीप्ति अग्रवाल, सिमरन लहर, हिना शर्मा, रानी, परमजीत कौर, सुषमा रानी, नीलम रानी, राज रानी, शशि शर्मा, राकेश पुरी, श्रीकृष्ण वासिल, राजीव कुमार, रणदीप गौड़, सोढ़ी लहर, रीटा वर्मा, कुलदीप वर्मा, शिव शर्मा, विपन शर्मा, रोशन लाल, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, संदीप भाटिया, मोहित शर्मा, बन्नी कंबोज, रजनीश बांका, रिक्की सेठ, जतिन शर्मा, ईशु महाजन, केवल किशन, सुरेंद्र बब्बी, सुमित कुमार के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित है।

chat bot
आपका साथी