SGPC Budget 2021-22: एसजीपीसी का 9.12 अरब का बजट पास, 23 प्रस्ताव भी हुए पारित

SGPC Budget 2021-22 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एसजीपीसी) का 9.12 अरब रुपये का बजट पास हो गया है। एसजीपीसी की प्रधान बीबी जगीर कौर की अध्यक्षता में हुए बजट सत्र में 23 अलग-अलग प्रस्ताव भी पारित किए गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 05:43 PM (IST)
SGPC Budget 2021-22: एसजीपीसी का 9.12 अरब का बजट पास, 23 प्रस्ताव भी हुए पारित
एसजीपीसी के बजट प्रस्तावों पर चर्चा करते सदस्य। जागरण

जेएनएन, अमृतसर। SGPC Budget 2021-22: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के वर्ष 2021-22 के बजट की आज घोषणा कर दी गई है। एसजीपीसी ने 9 अरब 12 करोड़ 59 लाख 26 हजार रुपये का बजट पास किया गया है। एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर की अध्यक्षता में हुए बजट सत्र में 23 अलग-अलग प्रस्ताव भी पारित किए गए।

एसजीपीसी ने केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों का विरोध किया गया और उनको वापस लेने की मांग की। बैठक में 26 जनवरी को लाल किले में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग भी की गई। बजट के दौरान विपक्ष के नेता बलजिंदर सिंह बैंस ने गायब हुए 328 स्वरूपों का मामला उठाया और बजट का बायकाट कर हाउस से चले गए। विपक्ष की ओर से बजट पर कई तरह के स्वाल उठा कर अलग से सर्कुलर जारी किया गया।

एसजीपीसी बजट के प्रमुख बिंदु

9 अरब 12 करोड़ 59 लाख 26 हजार रुपये का बजट पास किया गया बजट 44 करोड़ 66 लाख रुपये घाटे वाला है कुल अनुमानित आमदनी 871 करोड़ 93 लाख है जनरल बोर्ड के लिए 7 करोड़ 80 लाख रूपए रखे गए ट्रस्ट फंड के लिए 8 करोड़ 69 लाख दस हजार रखे गए शिक्षा के पर दो करोड़ 76 लाख रखे गएधर्म प्रचार के लिए दस करोड़ रखे गए प्रिंटिंग प्रेसों के लिए आठ करोड़ 20 लाख 36 हजार रखे गए गुरुद्वारा साहिब सेक्शन 85 के लिए 6 अरब 52 करोड़ 37 लाख रखे गए हैं शिक्षण संस्थानों के लिए दो अरब 23 करोड़ आठ लाख 80 हजार रूपए रखे गए है बजट के दौरान 23 अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए गए

यह भी पढ़ें: मोहाली में वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में चल रही थी Night party, पुलिस पहुंची तो उड़े होश, 30 गिरफ्तार, मालिक फरार

chat bot
आपका साथी