स्टेशन पर पूछताछ केंद्र में दूसरी विडो खोलने की तैयारी

डीआरएम के आदेशानुसार सिटी रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के बाहर सफेद बोर्ड लगा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 10:28 PM (IST)
स्टेशन पर पूछताछ केंद्र में दूसरी विडो खोलने की तैयारी
स्टेशन पर पूछताछ केंद्र में दूसरी विडो खोलने की तैयारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : डीआरएम के आदेशानुसार सिटी रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के बाहर सफेद बोर्ड लगा दिया गया है। वहीं, इस केंद्र की सिगल विडो के साथ केंद्र के अंदर पड़े कूलर को हटाकर दूसरी विडो खोलने की तैयारी भी कर ली गई है। हालांकि पूछताछ केंद्र स्टाफ को उसमें लिखने में परेशानी होगी, क्योंकि स्टाफ की हाइट कम है और बोर्ड ऊंचा लगा है। साथ ही यह परेशानी भी होगी कि ट्रेनों के आगमन की जानकारी कंप्यूटर पर निरंतर फीड करनी होती है। ट्रेन के आने पर स्टेशन पर स्वच्छता संबंधी अनाउंसमेंट भी उन्होंने ही चलानी होती है। ऐसे में एक कर्मचारी तो निरंतर कंप्यूटर पर व्यस्त होगा और दूसरा काउंटर पर बैठ कर यात्रियों को जानकारी देने में। ऐसे में केंद्र से निकलकर बोर्ड में लिखेगा कौन।

बता दें कि डीआरएम ने करीब 15 दिन पहले पूछताछ केंद्र पर विजिट की थी, जहां उनकी मौजूदगी में भी बोर्ड पर सूचना लिखी होने के बावजूद यात्री खिड़की पर आकर ट्रेनों के बारे में पूछ रहे थे। तभी उन्होंने संबंधी अधिकारियों को इस सूचना बोर्ड को व्यर्थ बताते हुए इसके साथ का बोर्ड बाहर लगाने के लिए कहा था, जहां से यात्रियों को आसानी से सूचना मिल सके। साथ ही डीआरएम ने यह भी कहा था स्टाफ को कोई परेशानी न हो इसलिए उनकी हाइट को देखते हुए बोर्ड लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी