रुड़का कलां बनेगा आदर्श गांव

वह दिन दूर नहीं जब रुड़का कलां आदर्श गांव के रूप में उभरकर सामने आएगा। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 07:10 PM (IST)
रुड़का कलां बनेगा आदर्श गांव
रुड़का कलां बनेगा आदर्श गांव

संवाद सहयोगी, गोराया : वह दिन दूर नहीं जब रुड़का कलां आदर्श गांव के रूप में उभरकर सामने आएगा। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। आज सर्वपक्षीय विकास मंच की नवनियुक्त पंचायत ने धन्यवाद मार्च निकाला।

ज्ञात हो कि बीते सप्ताह हुए पंचायत चुनाव में रुड़का कलां में सर्वपक्षीय विकास मंच ने रिकार्डतोड़ जीत प्राप्त की। गांव के सर्वपक्षीय विकास को मुख्य रखने वाले इस मंच को भारी संख्या में सियासी पार्टियों व सामाजिक संस्थाओं का समर्थन हासिल है। उसे जनता ने पूरे बहुमत से जीत दिलवाई। बीबी कुल¨वदर कौर कौलधार सरपंच बने जबकि पंचों में कुल¨वदर ¨सह संधू, दिलबाग राए, बल¨वदर कौर, बिमला देवी, सरबजीत कौर, जसवीर कौर, न¨रदर कुमारी, सुखदीप ¨सह, मनप्रीत ¨सह व जसवंत ¨सह शामिल हैं। इस खुशी के मौके पर देश-विदेश रहते एनआरआइ भाइयों ने गांव के विकास के लिए 20 लाख व सरपंच कुल¨वदर कौर के पति प्रदीप कौलधार ने 10 लाख रुपये शुरुआती दौर में ही पंचायत के देने की घोषणा की। आज नवनियुक्त पंचायत ने वोटरों का आभार जताने के लिए 'धन्यवाद मार्च' निकाला। पंचायत ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव में किए सभी वादे पहल के आधार पर पूरे किए जाएंगे और गांव का विकास ही मुख्य लक्ष्य होगा। ऐसे बनेगा रुड़का कलां आदर्श गांव

- नए खेल व शैक्षणिक कांप्लेक्स बनेंगे।

- कूड़ा कर्कट के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम।

- जिन गलियों में हालत खस्ता है। उनको पूरा करवाया जाएगा।

- पानी की निकासी मुख्य काम होगा।

- छप्पड़ों को खाली करने के लिए पानी की खेतों में सप्लाई की जाएगी।

- सेहत सुविधाएं व अन्य प्राथमिक सुविधाएं गांववासियों को मुहैया करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी