पीएपी फ्लाइओवर निर्माण पर बरसात की मार, जलभराव से मिट्टी कीचड़ में तब्दील

रामामंडी एवं पीएपी फ्लाईओवर निर्माण की कंप्लीशन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर बरसात पानी फेर रही है।

By Edited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:11 AM (IST)
पीएपी फ्लाइओवर निर्माण पर बरसात की मार, जलभराव से मिट्टी कीचड़ में तब्दील
पीएपी फ्लाइओवर निर्माण पर बरसात की मार, जलभराव से मिट्टी कीचड़ में तब्दील

जागरण जागरण, संवाददाता। रामा मंडी एवं पीएपी फ्लाईओवर निर्माण पूरा करने के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन के प्रयासों पर बरसात पानी फेर रही है। पिछले लगभग 15 दिन से रुक-रुक कर हुई बरसात के कारण फ्लाईओवर का निर्माण लगभग ठप है। वॉल पैनलिंग का काम शुरू करने के लिए खोदी गई नींव में जलभराव हो चुका है और अप्रोच रोड पर डाली गई मिट्टी कीचड़ में बदल गई है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर निर्माण पूरा होने के नजदीक है और मिट्टी डालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उस पर पत्थर डालने का काम शुरू किया जाना था। पिछले सप्ताह हुई बारिश से भी मिट्टी बह कर सड़क पर आ गई और अब वीरवार को हुई बरसात ने भी काम में अड़ंगा डाला है।

पंप लगाकर वॉल पैनल की नींव में भरा पानी निकालने में जुटी कंपनी

शुक्रवार को फ्लाईओवर का निर्माण कर रही निजी कंपनी ने पंप लगाकर वॉल पैनल की नींव में भरा पानी हटाने की कोशिश की लेकिन पांच बड़े टैंकर निकालने के बाद भी पानी पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सका। कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 9 बजे से अप्रोच रोड से बरसाती पानी निकालने के लिए टैंकर लगाए हुए हैं। शाम 5 बजे तक 5 टैंकर निकले हैं, उसके बावजूद काफी पानी वॉल पैनलिंग की नींव में भरा हुआ है। इस कारण वॉल पैनलिंग को नुकसान भी हो रहा है। पीएपी चार नंबर गेट के सामने वाली अप्रोच रोड के किनारों पर पीसीसी डालने का काम शुरू हो चुका है।

बरसात के कारण रामा मंडी अप्रोच पर डाली गई जीओ स्ट्रेप (बेल्ट) बाहर निकल गई थी। उस बड़ी मुश्किल से मिट्टी डालकर दोबारा वॉल पैनलिंग के साथ जोड़ा गया। यही नहीं बरसात की वजह से ही पीएपी और रामा मंडी फ्लाईओवर के मध्य सर्विस रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट नहीं किया जा सका, हालांकि इसके लिए कंपनी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन अब इस काम को बारिश के पानी की वजह से फिलहाल रोक देना पड़ा है।

chat bot
आपका साथी