यात्रियों को झटकाः बस सफर हुआ महंगा, 6 पैसे प्रति किमी बढ़ा किराया

साधारण बसों में सफर के लिए अब 110 पैसे प्रति किमी की दर से किराया वसूला जाएगा, जो पिछले किराये से 6 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 05:02 PM (IST)
यात्रियों को झटकाः बस सफर हुआ महंगा, 6 पैसे प्रति किमी बढ़ा किराया
यात्रियों को झटकाः बस सफर हुआ महंगा, 6 पैसे प्रति किमी बढ़ा किराया

जालंधर [ मनुपाल शर्मा]। कांग्रेस सरकार ने शाहकोट उपचुनाव जीतने के दूसरे ही दिन बसों के किराये में वृद्धि कर यात्रियों को झटका दिया है। बढ़ा किराया 1 जून से लागू भी हो गया है। साधारण बसों में सफर के लिए अब 110 पैसे प्रति किमी की दर से किराया वसूला जाएगा, जो पिछले किराये से 6 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा है।

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सर्वजीत सिंह की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक साधारण बसों की किराया 110 रुपये प्रति किलोमीटर, साधारण एचवीएसी 132 पैसे प्रति किलोमीटर (साधारण किराये से 20 फीसद ज्यादा), इंटैगरल कोच 198 पैसे प्रति किलोमीटर (साधारण किराये से 80 फीसद ज्यादा) और सुपर इंटैगरल कोच में सफर के लिए 220 पैसे प्रति किलोमीटर (साधारण किराये से 100 फीसद ज्यादा) की दर पर किराया वसूला जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक न्यूनतम बस किराया 10 रुपये प्रति यात्री की दर पर वसूला जाएगा। अगर किराया वृद्धि 2.50 रुपये या ज्यादा होगा तो इसके 5 रुपये (राउंडेड ऑफ) वसूले जाएंगे और अगर किराया वृद्धि  2.50 रुपये से कम होगी तो उसे नजरअंदाज किया जाएगा।

नई किराया सारिणी (प्रति यात्री) 

वोल्वो

गंतव्य अब पहले
जालंधर-दिल्ली एयरपोर्ट 1040 रुपये 1020
जालंधर-दिल्ली बस स्टैड 885 रुपये 865
जालंधर - चंडीगढ़ 365 रुपये 350
जालंधर : अमृतसर 205 रुपये प्रति 155

साधारण बस

जालंधर-दिल्ली 400 रुपये 385
जालंधर-चंडीगढ़ 180 रुपये 170
जालंधर-अमृतसर 100 रुपये 95
जालंधर-जम्मू 250 रुपये 240
जालंधर-पठानकोट 150 रुपये 145
जालंधर-हरिद्वार 375 रुपये 360
जालंधर- होशियारपुर 50 रुपये 45
जालंधर -अंबाला 215 रुपये 200
जालंधर-पटियाला 185 रुपये 180
जालंधर-फिरोजपुर 145 रुपये 135
जालंधर -ज्वाला जी 165 रुपये 155
जालंधर- बटाला 90 रुपये 85
जालंधर-ऊधमपुर 375 रुपये 360

यह भी पढ़ेंः अस्पताल में निजी कर्मियों ने छात्रा को नशे का इंजेक्शन लगाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

chat bot
आपका साथी