Corona virus protection: पंजाब पुलिस बोली : काला मास्क एवें नीं पाया, कारोना तों बचणा तां पाया

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाई गई बंदिशें हटाने के बाद अब पुलिस सोशल मीडिया के जरिये लोगाें को जागरूक कर रही है। मशहूर पंजाबी कामेडी फ़िल्म कैरी ऑन जट्टा के चर्चित हुए डायलॉग को भी इस्तेमाल किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:11 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:11 AM (IST)
Corona virus protection: पंजाब पुलिस बोली : काला मास्क एवें नीं पाया, कारोना तों बचणा तां पाया
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने की मुहिम। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। Corona virus protection: कोरोना वाइरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाई गई बंदिशें हटाने के बाद अब पुलिस सोशल मीडिया के के जरिये लोगाें को जागरूक कर रही है। इसके लिए पंजाब पुलिस ने भी अनोखा तरीक़ा अपनाया है।

मशहूर पंजाबी कामेडी फ़िल्म कैरी ऑन जट्टा के चर्चित हुए डायलॉग ‘ एडवोकेट ढिल्लो ने काला कोट एवें नीं पाया...’ को अब पंजाब पुलिस ने जागरूकता के लिए इस्तेमाल किया है। पंजाब पुलिस ने इसे कोरोना वायरस से बचाव से जोड़ते हुए ‘ एह काला मास्क एवें नीं पाया, करोना तों बचणा तां पाइया’ में बदलते हुए संदेश तैयार किया है।

इसमें फाेटो भी फिल्म में यह डायलॉग बोलने वाले मशहूर पंजाबी कामेडियन बीनू ढिल्लो की लगाई गई है। पंजाब पुलिस ने इसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। जिसे आगे जालंधर पुलिस कमिश्नरेट और जालंधर रुरल पुलिस ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। इसके अलावा भी पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लगाई बंदिशें हटाई गई हैं लेकिन कोरोना का खतरा बरकरार है, इसलिए मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाते रहें ताकि वायरस की चपेट में न आएं।

वीकेंड मस्ती एक मीटर दूर से

कोरोना को लेकर बंदिशें खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस ने लोग से अपील की है कि वीकेंड मस्ती या एंजॉयमेंट में एक मीटर की दूरी जरूर रखें। यह शारीरिक दूरी का संदेश है ताकि लोगाें के बीच कोरोना का संक्रमण ना फैले।

घर से बाहर कोरोना से कौन बचाएगा

पंजाब पुलिस ने राेचक तरीके से लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी ही कई जागरूकता पोस्ट डाली हैं। जिसमें घर से बाहर निकलने पर कोरोना वायरस से कौन बचाएगा सवाल का जवाब मास्क दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी