जालंधर में कुत्ते को दारत मारकर जख्मी करने वाले मीट विक्रेता पर केस दर्ज

थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने आवारा कुत्ते को दातर मारकर जख्मी करने वाले मीट विक्रेता पर केस दर्ज किया है। सुनील ने 27 दिसंबर की रात दस बजे उसने देखा कि नकोदर रोड के पास मीट की दुकान चलाने वाले राजू ने कुत्तों को घायल कर दिया।

By Edited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 11:36 PM (IST)
जालंधर में कुत्ते को दारत मारकर जख्मी करने वाले मीट विक्रेता पर केस दर्ज
पुलिस ने आवारा कुत्ते को दातर मारकर जख्मी करने वाले मीट विक्रेता पर केस दर्ज किया है।

जालंधर,  जेएनएन।  थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने आवारा कुत्ते को दातर मारकर जख्मी करने वाले मीट विक्रेता पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने न्यू आबादी निवासी सुनील सुमन के बयान पर केस दर्ज किया है। सुनील ने बताया कि वह कुत्तों की खरीद फरोख्त का काम करता है। इससे पहले वह वेटनरी डाक्टर वरिंदर सिंह ¨थद के पास हेल्पर के रूप में काम करता था। 27 दिसंबर की रात दस बजे किसी काम से जग्गा चौक बूटा मंडी नकोदर रोड की तरफ जा रहा था। वहां राम सनोह उर्फ राजू की मीट की दुकान है। उसने दुकान के आगे खड़े काले रंग के कुत्ते को पकड़ लिया और दुकान में ले जाकर दातर से वार करके जख्मी कर दिया। सारी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुनील ने बताया कि उसने कुत्ते को फ‌र्स्ट एड दी और जख्मी हालत में घर ले आया। दूसरे दिन कुत्ते को अस्पताल ले गया, जहां डा. गोपाल शर्मा ने उसका इलाज किया।

chat bot
आपका साथी