स्कूलों व मंडियों में चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

थाना लोहियां पुलिस ने स्कूलों व मंडियों में चोरी करने वाले छह सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 07:42 PM (IST)
स्कूलों व मंडियों में चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
स्कूलों व मंडियों में चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, जालंधर। थाना लोहियां पुलिस ने स्कूलों व मंडियों में चोरी करने वाले छह सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुरीदवाल के बंद पड़े ईंट भट्टे से सभी को दबोचा। आरोपितों के खिलाफ थाना लोहिया में चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में हरनेक सिंह उर्फ रॉकी निवासी वार्ड पांच लोहियां, सन्नी निवासी वार्ड पांच मोहल्ला लोहियां, देबा निवासी वार्ड दो नजदीक जालंधर पब्लिक स्कूल लोहियां खास, शीबू निवासी वार्ड तेरह पंडा कॉलोनी लोहियां खास, लक्ष्मण निवासी झुग्गी साबूवाल रोड नजदीक जनता मंडी लोहियां, जगदीप उर्फ जग्गा निवासी वार्ड पांच लोहियां नजदीक वैष्णो देवी मंदिर शामिल हैं।आरोपितों से पुलिस ने महिराजवाला दाना मंडी, सरकारी ग‌र्ल्स हाईस्कूल लोहिया खास से चोरी किए 11 फर्शी कंडे, दो कैमरे, स्टील के बर्तन, छोटा हाथी, कंप्यूटर सेट, एलईडी, एंप्लीफायर व दो स्पीकर, गैस चूल्हा, भट्टी व अन्य सामान बरामद किया।

ऐसे की थी चोरियां
पूछताछ में हरनेक सिंह उर्फ रॉकी ने बताया कि वह कबाड़ खरीदने का काम करता है। दोस्त सन्नी व देबा भी यही काम करते हैं। वहीं, शीबू व लक्ष्मण कबाड़ इकट्ठा करने का काम करते हैं। इनसे वह कबाड़ खरीदता था। आरोपित जगदीप उर्फ जग्गा छोटा हाथी (टाटा ऐस) चलाता है। इसी छोटे हाथी पर फेरी लगाकर वो कबाड़ का सामान बेचते हैं। सात अप्रैल को वह काम से खाली होकर दुकान पर बैठे थे, तभी कबाड़ इकट्ठा करने वाले शीबू व लक्ष्मण ने उन्हें बताया कि मंडी में बंद पड़े एक कमरे में अनाज तोलने वाले कंडे, अनाज छानने वाले मोटर लगे पंखे व बर्तन समेत काफी कीमती सामान पड़ा है। अगर वे इसे चुरा लें तो मोटी कमाई हो सकती है। जिसके बाद नौ-दस अप्रैल की रात को जगदीप जग्गा के छोटे हाथी नंबर पीबी 08ईई-3855 पर सवार होकर वो वहां पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर सामान छोटे हाथी में लादकर लाए और बाद में उसे बांट लिया।

इससे पहले उन्होंने चार अप्रैल को गांव नल्ल की दाना मंडी में एक बंद दुकान के ताले तोड़कर तीन कंडे चुराए थे। वहीं, 25 मार्च को उन्होंने सरकारी ग‌र्ल्स हाईस्कूल व सरकारी ग‌र्ल्स प्राइमरी स्कूल लोहियां खास से दो गैस सिलेंडर, एक भट्ठी समेत काफी सामान चोरी कर लिया था। अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
chat bot
आपका साथी