कृष्णा नगर में लोगों को मिलेगा जमीन की रजिस्ट्री का अधिकार, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को 50 करोड़ मिलने की आस Jalandhar News

कृष्णा नगर वेलफेयर सोसायटी ने ही ट्रस्ट चेयरमैनको यह प्रस्ताव दिया था कि ट्रस्ट अगर जमीन की रजिस्ट्री मौजूद काबिज लोगों के नाम सेल डीड कर दे तो वह फीस देने को तैयार हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 08:38 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 04:30 PM (IST)
कृष्णा नगर में लोगों को मिलेगा जमीन की रजिस्ट्री का अधिकार, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को 50 करोड़ मिलने की आस Jalandhar News
कृष्णा नगर में लोगों को मिलेगा जमीन की रजिस्ट्री का अधिकार, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को 50 करोड़ मिलने की आस Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। आर्थिक संकट से गुजर रहे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को करीब 33 एकड़ जमीन पर बसे कृष्णा नगर से 50 करोड़ रुपये मिलने की आस है। कृष्णा नगर में रह रहे लोगों के पास जमीन को बेचने का अधिकार नहीं है। लोगों के पास जमीन का कब्जा है लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की मंगलवार को संभावित मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया है कि जमीन की रजिस्ट्री लोगों के नाम कर दी जाए। इसके लिए ट्रस्ट लोगों से फीस लेगा। इससे ट्रस्ट को 50 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।

जुलाई महीने में कृष्णा नगर वेलफेयर सोसायटी ने ही ट्रस्ट चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया को यह प्रस्ताव दिया था कि ट्रस्ट अगर जमीन की रजिस्ट्री मौजूद काबिज लोगों के नाम सेल डीड कर दे तो वह फीस देने को तैयार हैं। चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा कि मंगलवार को मीटिंग में यह एजेंडा रखा गया है। एजेंडा पास करके सरकार को भेजेंगे। यह लोगों के लिए बड़ी राहत भरा कदम होगा। ट्रस्ट को भी इनकम होगी। 40 साल पहले आर्दश नगर से सटी आबादी कृष्णा नगर में 300 से ज्यादा घर हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ईओ सुरिंदर कुमारी इनहांसमेट केस में सुप्रीम कोर्ट गई हैं। अगर वह मंगलवार को वापस आ जाएंगी तो मीटिंग संभव है अन्यथा इसके एक दिन की देरी भी हो सकती है।

इंदिरापुरम के फ्लैटों की सड़क 11 फुट से 45 फुट चौड़ी होगी

मास्टर गुरबंता सिंह कॉलोनी के इंदिरापुरम फ्लैट की एंट्री रोड को चौड़ा करने का रास्ता साफ हो गया है। कॉलोनी की एंट्री रोड को चौड़ा करने के लिए जमीन खरीदने पर ट्रस्ट और जमीन मालिक में सहमति बन गई है। ट्रस्ट ने जमीन मालिकों से जमीन बेचने का सहमति पत्र लेने के बाद ट्रस्ट की मीटिंग के एजेंडा में शामिल कर लिया है। मंगलवार को संभावित मीटिंग में यह प्रस्ताव पास करके सरकार को भेज दिया जाएगा। ट्रस्ट के इंदिरापुरम फ्लैट के लिए जब फ्लैट बनाए गए थे तब तय किया गया था इसका रास्ता 45 फुट छोटा होगा, लेकिन रास्ता चौड़ा नहीं किया गया। सिर्फ 11 फुट पर 888 अपार्टमेंट बनाए गए। सुविधाएं और कम चौड़ी सड़कें होने के कारण बड़ी गिनती में फ्लैट मालिकों ने ट्रस्ट पर केस कर दिए और कई मामलों में ट्रस्ट को हार मिली है।

कम करवाएंगे जमीन के रेट

चेयरमैन बनने के बाद दलजीत सिंह आहलूवालिया ने इसे प्राथमिकता पर रखा और जमीन मालिक तरविंद्र सिंह राजू से कई मीटिंग की। अब जमीन को लेकर सहमति बन गई है और सड़क 45 फुट चौड़ी की जाएगी। ट्रस्ट की मीटिंग के एजेंडे में जो प्रस्ताव रखा गया उसके तहत जमीन का मूल्य 2 लाख रुपये मरला रखा गया है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करीब 110 मरला जमीन लेगा। चेयरमैन का कहना है कि जमीन मालिक से रेट को लेकर भी बातचीत जारी है ओर जमीन का रेट कम करवाएंगे।

काजी मंडी से कब्जा हटा कर लोगों को शिफ्ट करेगा ट्रस्ट

सूर्या एन्क्लेव से दोमोरिया पुल को जोडऩे के लिए तैयारी की जा रही 120 फुट रोड पर काजी मंडी के पास हुए कब्जों को हटाकर लोगों को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। इस जमीन पर लोगों का कब्जा है लेकिन ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा है कि जो लोग कई दशकों से रह रहे हैं उन्हें बेघर नहीं किया जाएगा। उन्हें संतोषी नगर में ट्रस्ट की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। काजी मंडी में सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली जमीन पर करीब 30 लोगों का कब्जा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी