लेजर लाइट से सजाएं पूरा घर

दीपावली के दिन बारिश आए या फिर आंधी। आपकी की गई सजावट को कोई नुकसान नहीं होने वाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 07:17 PM (IST)
लेजर लाइट से सजाएं पूरा घर
लेजर लाइट से सजाएं पूरा घर

दीपावली के दिन बारिश आए या फिर आंधी। आपकी की गई सजावट को कोई नुकसान नहीं होने वाला। कारण, मार्केट में इन दिनों लेजर लाइट आई हुई है। इसके माध्यम से आप पूरे घर को रौशन कर सकते हैं। इसकी कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है। मार्केट में ये आसानी से 500 रुपये से शुरू है। इसकी मांग भी सबसे ज्यादा है। लोग 10-15 लेने से बेहतर एक लेजर लाइट लेकर अपने पूरे घर को रौशन कर रहे हैं। इसके आलावा भी मार्केट में घर की सजावट करने के लिए काफी वेरायटी मौजूद है। बाजार में क्या है खास, पेश है शाम सहगल की रिपोर्ट। इलेक्ट्रिक कैंडल है इस बार खास

अबकी दीपावली आपको बार बार कैंडल बुझने पर जलानी नहीं पड़ेगी। चाहे आंधी आए या तूफान आपकी कैंडल जलती रहेगी। यहीं नहीं, इस कैंडल को घर की बालकोनी से लेकर पूजा की थाली व रंगोली के आसपास भी रख सकते हैं। वह भी बिना किसी स्टैंड के। जी हां, दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में इस बार खास किस्म की एलईडी इलेक्ट्रिक कैंडल उतारी गई हैं। जो हूबहू मोम निर्मित कैंडल की तरह है। इसकी खास बात ये है कि वायरलेस होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल कैंडल को ऑन करने पर इसकी रोशनी टिमटिमाती है। जो इसकी लुक को नैचुरल बनाती है। सेल से चलने वाली इस कैंडल की कीमत 20 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति पीस है। वाटरफॉल से रोशन होगा घर का बाहरी हिस्सा

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में वाटरफॉल की मांग इस बार अपेक्षाकृत कहीं अधिक है। कारण, वाटरफॉल की 10 लड़ियां घर के बाहर एक साथ लटकाने से यह किसी वाटरफॉल का अहसास करवाती है। इनकी खास बात यह है कि मात्र 50 से शुरू होकर यह मार्केट में 65 रुपये तक मौजूद है। जिससे कम बजट में ही घर का लुक बदल जाता है।

धार्मिक चिह्न भी हैं इस बार खास

इन दिनों दीपावली के साथ-साथ लोगों में श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर भी खासा उत्साह है। यही कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में इलेक्ट्रिक धार्मिक चिन्ह इस बार खास रूप से उतारे गए हैं। जिसके चलते वेरायटी में इजाफा होने से मांग में भी इजाफा हुआ है। एसएमडी रनिग मल्टी रोप बने आकर्षण का केंद्र

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एसएमडी रनिग मल्टी रोप इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इससे पूर्व इनमें एलईडी बल्ब सीमित हुआ करते थे। जबकि इस बार ज्वाइंट वायर के साथ इसमें अधिक एलइडी बल्ब लगाए गए हैं। जिससे लाइटिग ने इसकी लुक को आकर्षित बना दिया है। इसकी कीमत 900 रुपये (60 फुट) से लेकर है। इलेक्ट्रिकल ट्री देंगे नैचुरल लुक

बाजार में इस बार पर्यावरण का संदेश देते इलेक्ट्रिकल ट्री घर को नैचुरल लुक देंगे। ड्राइंग रूम में इसे फेस्टिवल के बाद भी इसे ड्राइंग रूप में रोशन किया जा सकता है। इनकी कीमत 400 रुपये से शुरू है। इलेक्ट्रिकल बाजार में कायम है चाइना का दबदबा

इस बारे में पायल इलेक्ट्रिकल के एमडी अमित सहगल बताते हैं कि दिवाली और गुरु पर्व को लेकर मार्केट में इलेक्ट्रिकल मार्केट में काफी वेरायटी उतारी गई है। बाजार में काफी रौनक है। ग्राहक भी बाजार में काफी उमड़ रहे हैं। हर तरह के ग्राहक के लिए मार्केट में वेरायटी मौजूद है। उम्मीद है कि इस बार अच्छा बिजनेस होगा।

chat bot
आपका साथी