जमीन विवाद में चाचा की हत्या की रची साजिश, पिस्टल समेत भतीजा गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ वन की टीम ने मिलाप चौक के पास एक युवक को .32 बोर की एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 07:28 PM (IST)
जमीन विवाद में चाचा की हत्या की रची साजिश, पिस्टल समेत भतीजा गिरफ्तार
जमीन विवाद में चाचा की हत्या की रची साजिश, पिस्टल समेत भतीजा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जालंधर : सीआईए स्टाफ वन की टीम ने मिलाप चौक के पास एक युवक को .32 बोर की एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान गुरवीन सिंह उर्फ काका निवासी पंजाब एवेन्यू लद्देवाली रोड जालंधर के रूप में हुई है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। सीआईए प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक युवक मिलाप चौक के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गुरवीन के पिता की मौत के बाद उसका चाचा के साथ पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा था। गुरवीन के चाचा ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी कि गुरवीन ने उनका पुश्तैनी मकान बिना उसकी मंजूरी के बेच दिया। शिकायत के बाद से ही गुरवीन चाचा से रंजिश रखने लगा था और उनकी हत्या की साजिश रची थी। वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया। कानपुर से खरीदकर लाया था पिस्टल

आरोपित से पूछताछ मे माना कि रंजिश के बाद वह कानपुर से पिस्टल खरीदकर ले आया था। पुलिस उसे अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के विषय में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

chat bot
आपका साथी