रामामंडी-पीएपी हाईवे स्ट्रेच को ले डूबेगी बारिश, ड्रेनेज की नहीं कोई व्यवस्था Jalandhar News

हाईवे के किनारे खड़े पानी में हाईवे से सर्विस लेन और सर्विस लेन पर हाईवे पर चढ़ रहे वाहन फंस रहे हैं। ऐसा पिछले लंबे अरसे से जारी है।

By Edited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 04:28 PM (IST)
रामामंडी-पीएपी हाईवे स्ट्रेच को ले डूबेगी बारिश, ड्रेनेज की नहीं कोई व्यवस्था Jalandhar News
रामामंडी-पीएपी हाईवे स्ट्रेच को ले डूबेगी बारिश, ड्रेनेज की नहीं कोई व्यवस्था Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। पीएपी चौक से लेकर रामा मंडी फ्लाईओवर तक के स्ट्रेच में ड्रेनेज की कोई व्यवस्था न होने से यहां खड़े होते पानी से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही। ऐसा पिछले लंबे अरसे से जारी है, जिसे बुरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन बैठा है। वीरवार रात को हुई बारिश का पानी भी तीन दिन गुजर जाने के बावजूद निकल नहीं पाया है। हाईवे के किनारे खड़े पानी में हाईवे से सर्विस लेन और सर्विस लेन पर हाईवे पर चढ़ रहे वाहन फंस रहे हैं। ऐसा पिछले लंबे अरसे से जारी है और वजह यह है कि सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने पीएपी रेलवे ओवरब्रिज से लेकर रामा मंडी फ्लाईओवर तक बारिश के पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया है।

बरसात के मौसम में भी पानी लगातार कई माह तक खड़ा ही रहा और यहां तक कि पीएपी परिसर की बाउंड्री वॉल के लिए भी खतरा बन गया। बारिश का पानी खड़ा रहने की वजह से सड़क लगातार टूटती रही। गहरे गड्ढे यातायात को रोकते रहे, लोग भुगतते रहे, लेकिन हाईवे के रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने वाली निजी कंपनी बरसात का मौसम गुजर जाने का तर्क देती रही। अब तो बरसात का मौसम भी बीत चुका है, बावजूद ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि फिलहाल ड्रेनेज को लेकर कोई योजना नहीं है। अभी तक सारा ध्यान हाईवे के ऊपर ग्रिल लगाने और दकोहा में सड़क को सिक्स लेन बनाने पर ही दिया जा रहा है। जब ऊपर से आदेश आएंगे तो ड्रेन भी बना दी जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी