एनसीसी आर्मी विग टीम ने किया बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां का दौरा

बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां में एनसीसी अर्थात जिसे राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है आर्मी विग टीम द्वारा दौरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 09:52 PM (IST)
एनसीसी आर्मी विग टीम ने किया बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां का दौरा
एनसीसी आर्मी विग टीम ने किया बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां का दौरा

संवाद सूत्र, शाहकोट : बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां में एनसीसी अर्थात जिसे 'राष्ट्रीय कैडेट कोर' कहा जाता है, आर्मी विग टीम द्वारा दौरा किया गया। जिसमें एनसीसी आर्मी विग के कमांडिग अफसर कर्नल विशाल ओपल 21 पंजाब बटालियन कपूरथला और उनकी टीम के सदस्य नायब सूबेदार नवतेज सिंह (सीएचएम), नरेश कुमार (सीएचएम) और राजविदर सिंह (बीएचएम) के नेतृत्व में स्कूल पहुंचें। एनसीसी आर्मी विग के कमांडिग अफसर कर्नल विशाल ओपल ने दूसरे वर्ष कैडिट के बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए एनसीसी की महत्वता बताई। उन्होंने पहले वर्ष कैडिट के बच्चों के कद की जांच की और उनमें से बच्चों का चयन करते हुए उनसे अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां करवाई।

इस मौके पर स्कूल के ट्रस्टी राममूर्ति, प्रिसिपल संदीप कौर, एडमिन हेड सरदार तेजपाल सिंह, पेडागोजी मैनेजर विल्सन जान, हेड आफ ट्रेनिग एंड डेवलपमेंट नेहा शर्मा, प्री प्राइमरी कोआर्डिनेटर तलवीन चुग, जूनियर विग कोआर्डिनेटर शगुन, मिडल विग कोआर्डिनेटर सपना और सीनियर विग कोआर्डिनेटर नेहा भल्ला ने बच्चों को बताया कि एनसीसी भारत के युवा सैन्य संगठन में से एक है। एनसीसी का गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया गया था। इस पर स्कूल प्रिसिपल ने चयनित बच्चों को बधाई दी और बताया कि एनसीसी का मुख्य कथन एकता और अनुशासन है।

chat bot
आपका साथी