मेगा ब्लड कैंप : रक्तदान करने के लिए उमड़ा सैलाब, 453 यूनिट रक्त किया इकट्ठा

लायंस क्लब अलायंस क्लब ने 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। इसमें एक साथ 453 यूनिट रक्तदान कर इतिहास रच दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:07 AM (IST)
मेगा ब्लड कैंप : रक्तदान करने के लिए उमड़ा सैलाब, 453 यूनिट रक्त किया इकट्ठा
मेगा ब्लड कैंप : रक्तदान करने के लिए उमड़ा सैलाब, 453 यूनिट रक्त किया इकट्ठा

दीपक कुमार, करतारपुर : लायंस क्लब व अलायंस क्लब ने गुरुद्वारा गंगसर साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में करतारपुर प्रेस क्लब एवं शहर की सभी धार्मिक, समाजसेवी और राजनीतिक संस्थाओं ने सहयोग दिया। इस कैंप से 453 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।

कैंप में सीआरपीएफ के डीआईजी हरजिदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने रिबन काटकर मेगा ब्लड कैंप का शुभारंभ किया । इनके अलावा विधायक सुरिदर सिंह चौधरी, एसएसपी नवजोत सिंह माहल, आइटीबीपी के कमांडेंट राकेश कुमार भी मेहमान के रूप में पहुंचे थे। सभी मेहमानों का लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन सुरजीत सिंह वालिया, प्रधान प्रवीण वर्मा, प्रधान नीरज सूरी, नरेश अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद प्रिस अरोड़ा, बलवीर राणा, मयंक गुप्ता, एडवोकेट मनजीत जैन, विमल जैन, बोध प्रकाश, राजू अरोड़ा, डॉक्टर सुभाष सरदाना, एडवोकेट किशन शर्मा, प्रदीप कालिया, ललित मोहन चड्ढा, योगेश सूरी, सुमनलता कल्हन ने फूलों के हार डाल कर व बुके भेंट कर स्वागत किया।

स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया रक्तदान : ब्लड कैंप में स्कूल और कालेजों के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया। वहीं स्टाफ ने भी सहयोग दिया। इसमें माता गुजरी खालसा कॉलेज, जनता कॉलेज, श्री गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल, गुरुकुल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी शामिल हैं ।

इन्होंने लिया रक्त : कैंप में सिविल अस्पताल जालंधर, नकोदर, फिल्लौर, अमृतसर ,सीआरपीएफ कैंप और रुबी अस्पताल जालंधर के डॉक्टरों की टीमों ने आकर ब्लड यूनिट लिए।

जिला पुलिस के पास दो हजार युवा डोनरों की टीम : एसएसपी माहल : करतारपुर मेगा ब्लड कैंप के दौरान एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि लायंस क्लब, अलायंस क्लब द्वारा ब्लड कैंप लगाना एक सराहनीय कदम है। स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान करना एक अच्छी सोच का परिणाम है। जिला पुलिस के पास दो हजार युवा डोनरों की टीम है, जो इमरजेंसी के दौरान रक्तदान करते हैं। --

यदि हम किसी इंसान के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं तो यह एक बड़ी देन : डीआइजी हरजिदर सिंह : सीआरपीएफ के डीआइजी हरजिदर सिंह ने कहा कि खून दान एक महादान है, इसलिए रक्त दान करने से किसी व्यक्ति की अनमोल जिदगी को बचाया जा सकता है। हम किसी इंसान के चेहरे पर यदि खुशी ला सकते हैं तो वह एक बड़ी देन है, इसलिए सभी को खुश रखने के प्रयास करना चाहिए। लायन रीजन चेयरमैन सुरजीत सिंह वालिया ने लायंस क्लब और अलायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं कैंप में पहुंचे मेहमानों का दिल से आभार व्यक्त किया और कैंप में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया।

मेहमानों का किया सम्मान : मेगा ब्लड कैंप में पहुंचे मुख्य मेहमान डीआइजी हरजिदर सिंह, विधायक सुरिदर सिंह चौधरी, एसएसपी नवजोत सिंह माहल, कमांडेंट राकेश कुमार आइटीबीपी को श्री गुरु नानक देव जी की सुंदर प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र निवासी एवं लायन अधिकारी : चेयरमैन राणा रंधावा, डीएसपी सुरेंद्र पाल,गवर्नर लायन परमजीत सिंह चावला, हरदीप सिंह खड़का, जितेंद्र पाल सिंह कुंडी, एसपी सोंधी, प्रिसिपल डॉ. प्रैटी सोढी, प्रिसिपल डॉ. हरमनदीप सिंह गिल, डायरेक्टर काला सिंह गहीर, जत्थेदार रंजीत सिंह काहलों, सेठ सतपाल, जत्थेदार गुरजिदर सिंह भतीजा, शिवदर्शन कुमार, सरपंच हरजिदर सिंह राजा, गोपाल सूद, जगरूप सिंह, गुरदीप सिंह मिटू पार्षद बालमुकंद बाली, अमनदीप सिंह, अनिल शर्मा, धीरज सक्सेना, जस्सी चाहल, जस्सी भुल्लर के अलावा नितिन अग्रवाल, प्रदीप कालिया, राहुल अग्रवाल, अश्वनी कुमार, राजेश कुमार, डॉक्टर सुनील राजन, दीपक शर्मा, पवन ठाकुर, रितिक ठाकुर के अलावा पावरकॉम, पुलिस स्टेशन, नेकी की दुकान, नीलकंठ सेवा दल, करतारपुर प्रेस क्लब के प्रधान दीपक कुमार, जसवंत वर्मा, बोध प्रकाश साहनी, कुलदीप सिंह वालिया, मनजीत कुमार ,हरनेक सिंह विरदी , किशन शर्मा, हरमेश दत्त तथा भारती किसान यूनियन के सदस्य तथा सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे।

---------

chat bot
आपका साथी