एससी कमीशन के प्रोग्राम में कई पार्षदों को सम्मानित करने से इनकार, सफाई यूनियन की मेयर के खिलाफ नारेबाजी

सफाई कमीशन के मेंबर से मीटिंग के दौरान निगम यूनियनों ने पार्षद बलराज ठाकुर पार्षद जगदीश समराय और पार्षद जगदीश गग को दलित विरोधी बताया और नारेबाजी की।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 01:34 PM (IST)
एससी कमीशन के प्रोग्राम में कई पार्षदों को सम्मानित करने से इनकार, सफाई यूनियन की मेयर के खिलाफ नारेबाजी
एससी कमीशन के प्रोग्राम में कई पार्षदों को सम्मानित करने से इनकार, सफाई यूनियन की मेयर के खिलाफ नारेबाजी

जालंधर, जेएनएन। कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की निगरानी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि सफाई यूनियन और पार्षदों व मेयर के बीच फिर टकराव की स्थिति बन गई है। वीरवार को सफाई कमीशन के मेंबर से मीटिंग के दौरान निगम यूनियनों ने हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर पार्षद जगदीश समराय और पार्षद जगदीश गग को दलित विरोधी बताते हुए सम्मानित करने से इनकार कर दिया। सफाई यूनियन के सदस्यों ने प्रोग्राम के दौरान ही इन पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी की और कंपनी बाग से निगम ऑफिस की तरफ आ गए। फिर, निगम परिसर में भी सफाई यूनियन ने मेयर जगदीश राजा के खिलाफ नारेबाजी की।

बता दें कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की मॉनिटरिंग को लेकर सफाई यूनियन और मेयर में टकराव चल रहा है। यूनियन का आरोप है कि मेयर जगदीश राजा और हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी मुलाजिमों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। वहीं, मेयर राजा और चेयरमैन बलराज ठाकुर अपनी टीम के साथ रोजाना कूड़ा खाने वाली गाड़ियों का वजन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में यह रोग आते रहे हैं कि इन गाड़ियों मी डीजल की खपत को लेकर गड़बड़ी हो रही है। बलराज ठाकुर ड्राइवर एंड टेक्निकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भी पास कर चुके हैं जिसे लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें - ट्रेन टिकट की केवल आनलाइन बुकिंग ने बढ़ाई एंड्रॉयड फोन से अनजान श्रमिकों की मुश्किल

यह भी पढ़ें - पहले इकट्ठे बैठकर पी शराब, फ‍िर तेजधार हथियार से साथी की कर दी हत्‍या 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी