Marathon in Jalandhar : जालंधर में नशे के खिलाफ निकाली मैराथन, 45 युवा व बुजर्गों ने लिया हिस्सा

Marathon in Jalandhar जालंधर में बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विहिप बजरंग दल की ओर से नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में करीब 45 युवाओं और बुजर्गों ने हिस्सा लिया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 03:50 PM (IST)
Marathon in Jalandhar : जालंधर में नशे के खिलाफ निकाली मैराथन, 45 युवा व बुजर्गों ने लिया हिस्सा
जालंधर में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आयोजित मैराथान में भाग लेते लोग।

जालंधर, जेएनएन। अमर बलिदानी भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु, सुखदेव थापर के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विहिप बजरंग दल की ओर से नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया। भगवान श्री राम चौक से बस्ती अड्डा तक आयोजित की गई मैराथन को भगवा झंडी थाना नंबर 3 के प्रभारी  मुकेश कुमार ने रवाना किया। मैराथन में करीब 45 युवाओं और बुजर्गों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा  की ओर से श्री राम नाम के जयघोष के साथ शुरू हुआ।  विहिप धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख एडवोकेट सुतीक्षण समरोल ने कहा कि  युवा देश की रीढ़ की हड्डी है। इसलिए बच्चों, बुजुर्ग, नौजवान को  नशे से दूर रखने की बात कही। इस मौके पर विहिप विभाग मंत्री योगेश धीर,विहिप जिला अध्यक्ष एडवोकेट संजीव शर्मा, विहिप जिला मंत्री  करण चौहान, बजरंग दल जिला संयोजक एडवोकेट वरुण कुमार सिंह,  बजरंग दल जिला सह संयोजक राजबीर सिंह ठाकुर, नंद लाल भगत, सनी भगत, निर्दोष भगत, विभोर शर्मा, धीरज घई आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः जवानी में गांव की लड़की भगा ले गया था पूर्व सरपंच, पिता ने 20 साल बाद खौफनाक तरीके से लिया बदला

यह भी पढ़ेंः पंजाब में शर्मनाक घटनाः Facebook फ्रेंड ने हिमाचल के होटल में लड़की के साथ किया गंदा काम, फिर कर दिया जीना हराम

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी