डम-डम डमरू वज्जे भोले शंकर दा..

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्राचीन शिव मंदिर से पहली प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 08:40 PM (IST)
डम-डम डमरू वज्जे भोले शंकर दा..
डम-डम डमरू वज्जे भोले शंकर दा..

संवाद सूत्र, फिल्लौर : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्राचीन शिव मंदिर से पहली प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी चौड़ा खूह, पाठशाला मंदिर, देवी मंदिर, शेखां मोहल्ला से होते हुए सारे इलाके की परिक्रमा कर वापिस मंदिर में लौटी। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। इस दौरान डम-डम डमरू वज्जे भोले शंकर दा.. पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रभातफेरी के आगे भक्तजन भगवान शिव की पालकी उठाकर चल रहे थे और आगे महिलाएं शिव महिमा का गुणगान कर रही थीं। मोहल्ला शेखां में बलविदर कुमार व परिवार, बत्रा परिवार व नैंसी कक्कड़ परिवार ने प्रभातफेरी का स्वागत किया।

इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी के प्रधान रोजी वसंधराय, विशाल गडूरा, सितेंद्र गुप्ता, सुभाष बत्रा, अशोक बत्रा, रोमी बत्रा, रोहित बत्रा, मोंटू बत्रा, सुभाष अनेजा, सुनील शर्मा, सुरेंद्र गाबा, हवीशा जोशी, ज्योति कक्कड़, शबनम शर्मा, बेवी कक्कड़, राजू, धर्मपाल, गौरव गोयल, डिपल शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी