सिटी रेलवे स्टेशन पर 15 दिन में लगेगी scanner machine, फ‍िटिंग का काम शुरू

सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेज स्केनर मशीन को इंस्टॉल करने का काम मंगलवार को शुरू हो गया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 02:36 PM (IST)
सिटी रेलवे स्टेशन पर 15 दिन में लगेगी scanner machine, फ‍िटिंग का काम शुरू
सिटी रेलवे स्टेशन पर 15 दिन में लगेगी scanner machine, फ‍िटिंग का काम शुरू

जेएनएन, जालंधर। City Railway Station पर लगेज scanner machine को install करने का काम मंगलवार को शुरू हो गया। सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट और गोदरेज कंपनी की तरफ से मिलकर railway station की सुरक्षा के लिहाज से इसकी fitting की प्रक्रिया को जल्द खत्म करने के लिए काम में अब तेजी की जा रही है। क्योंकि एक महीने से बंद पड़ी machine स्टेशन पर ही पड़ी हुई थी।

लगेज scanner लगाने का काम लगभग  15 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद से station पर आने वाले यात्रियों को सुरक्षा और चेकिंग के प्रबंधों को देखते हुए ट्रेन आने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा। क्योंकि railwayपर यात्रियों की भीड़ होने की वजह से उन्हें चेकिंग मांगों को पूरा करके ही आगे बढ़ना होगा और बाकी सारे एंट्री के Point बंद कर दिए जाएंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी