एलपीयू ने जीता स्टैम अंगेजमेंट अवार्ड

टीम के सदस्यों ने अपनी जीत के साथ तिरंगा लहराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 08:34 PM (IST)
एलपीयू ने जीता स्टैम अंगेजमेंट अवार्ड
एलपीयू ने जीता स्टैम अंगेजमेंट अवार्ड

जागरण संवाददाता, जालंधर : एलपीयू के छात्रों की टीम विजनाट्स ने अलबामा के हंटसीवले में अमेरिका स्पेस एंड रॉकेट सेंटर में आयोजित नासा के ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज में प्रतिष्ठित स्टैम अंगेजमेंट अवार्ड जीता। टीम के सदस्यों ने अपनी जीत के साथ तिरंगा लहराया।

टीम को सुनीता विलियम्स, नासा के अंतरिक्ष यात्री और दो बार के अंतरिक्ष यान के दिग्गजों के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। इस टीम में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिग के 7 छात्रों में करण सिंह, हेमंत शर्मा, रोहित मानिक, पाटिल, हरसिमरन कौर, तेजिदर कौर, एकमप्रीत सिंह और गुरसेवक सिंह शामिल थे। छात्रों का कहना है कि स्टैम अंगेजमेंट पुरस्कार जीतने का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि ये बेहद गर्व का पल है। उन्होंने बताया कि 25वीं नासा रोवर चैलेंज में अमरीका, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, मोरक्को और पेरू सहित दुनिया भर की 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया था।

chat bot
आपका साथी