कबड्डी के खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल

खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर करतार सिंह ने बताया कि ट्रायल देने के लिए 130 खिलाड़ी पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:18 PM (IST)
कबड्डी के खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल
कबड्डी के खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल

जागरण संवाददाता, जालंधर : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के चयन को लेकर सोमवार को गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए।

खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर करतार सिंह ने बताया कि ट्रायल देने के लिए 130 खिलाड़ी पहुंचे थे। इनमें से 90 खिलाड़ियों के ट्रायल ले लिए गए। बाकियों के ट्रायल मंगलवार को होंगे।

करतार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का आगाज एक दिसंबर को सुल्तानपुर लोधी के स्टेडियम में होगा। अन्य मैच विभिन्न जिलों के स्टेडियम में खेल जाएंगे। खिलाड़ियों का चयन टूर्नामेंट सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन तेजिदर सिंह, महासचिव जेलर सिंह, अर्जुन अवार्डी हरदीप सिंह, स्टेट अवार्डी जोगिदर सिंह, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह करेंगे।

chat bot
आपका साथी