जालंधर के वार्ड नंबर-45 में जरूरतमंद परिवारों को स्मार्ट कार्ड वितरित, मिलेगा सस्ता राशन

जालंधर के वार्ड नंबर-45 के जरूरतमंद लोगों को इस स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड जारी किए गए। इस दौरान पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया मौजूद रहे। इन्हीं कार्डों से अब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क तथा सस्ता राशन प्राप्त होगा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 12:45 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 12:45 PM (IST)
जालंधर के वार्ड नंबर-45 में जरूरतमंद परिवारों को स्मार्ट कार्ड वितरित, मिलेगा सस्ता राशन
वार्ड नंबर-45 के जरूरतमंद लोगों को स्मार्ट कार्ड वितरित करते पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया व अन्य।

जालंधर, जेएनएन। शहर के बस्तीआत इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को अब सस्ता राशन सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इन्हीं परिवारों को तीन-तीन महीने का निशुल्क राशन अलग से मिलेगा। इसके लिए वार्ड नंबर-45 के जरूरतमंद परिवारों को इस स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड जारी किए गए। इन्हीं कार्डों से अब परिवारों को निशुल्क तथा सस्ते राशन की प्राप्ति होगी।

यह भी पढ़ेंः जालंधर में धुंध में निजी बसों की रफ्तार करवा सकती है हादसा, हाईवे पर ओवरस्पीडिंग पर नहीं रखी जा रही नजर

इस दौरान पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गरीबों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए समय-समय पर कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनमें लोगों के फार्म भरने से लेकर कार्ड तैयार होने के बाद उन्हें वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ दीपक जोड़ा, हरबंस लाल, मोहिंदर पाल, बिल्ला ढल्ल तथा इलाके के लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः जालंधर में Covid-19 गाइडलाइंस नहीं मान रहे लोग, एक दिन में 70 लोगों ने भरा 70 हजार जुर्माना

यह भी पढ़ेंः मुंबई-आदमपुर फ्लाइट लगातार तीसरे दिन भी रद, अब मात्र बाद दोपहर को होगा दिल्ली फ्लाइट का संचालन

यह भी पढ़ेंः तापमान में सुधार होते ही जालंधर में हाईवे पर बिछेगी सड़क, NHAI ने निजी कंपनी को रिफ्लेक्टर एवं ब्लिंकर लगाने को भी कहा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी