जालंधर के गढ़ा में गूंजे श्री गुरु रविदास जी के जयघोष, शोभायात्रा पर हुई पुष्पवर्षा

जालंधर के गढ़ा क्षेत्र में समारोह का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर की तरफ से किया गया। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मोहल्ला कन्यावाली अर्बन एस्टेट फेस वन बाबा जीवन सिंह चौक फगु मोहल्ला फगवाड़ा मोहल्ला श्री दयानंद चौक व चिंतपूर्णी मंदिर से होते हुए संपन्न हुई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:42 PM (IST)
जालंधर के गढ़ा में गूंजे श्री गुरु रविदास जी के जयघोष, शोभायात्रा पर हुई पुष्पवर्षा
जालंधर में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर शोभा यात्रा निकाली गई।

जालंधर, जेएनएन। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव को लेकर गढ़ा क्षेत्र में समारोह का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर की तरफ से किया गया। इससे पहले एरिया में शोभायात्रा के रूप में परिक्रमा की गई, जो मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मोहल्ला कन्यावाली, अर्बन एस्टेट फेस वन, बाबा जीवन सिंह चौक, फगु मोहल्ला, फगवाड़ा मोहल्ला, श्री दयानंद चौक व चिंतपूर्णी मंदिर से होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान सभी अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने श्री गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर सोढी राम, अशोक कुमार, सत्यनारायण, समाज सेवक भूपिंदर पाल सिंह खालसा, पार्षद मिंटू जुनेजा, जॉनी वड़ैच, पार्षद प्रभदयाल भगत, साधु सिंह, बलजीत पोपी, रामलाल, अनूप कुमार, बिट्टू, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, बलराज भगत, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह, राम सिंह, ज्ञान सिंह व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी