साडे घर ता परोने वी नहीं आदे... वाल्मीकि मोहल्ला में सीवरेज ओवरफ्लो से लोग परेशान

जालंधर के वाल्मीकि मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गलियों में भरे सीवरेज के बदबूदार पानी के कारण अब तो मेहमानों ने भी उनके घर आना छोड़ दिया है। यहां से कहीं भी आना-जाना दूभर हो गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:55 PM (IST)
साडे घर ता परोने वी नहीं आदे... वाल्मीकि मोहल्ला में सीवरेज ओवरफ्लो से लोग परेशान
जालंधर के मोहल्ला वाल्मीकि के लोग सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं। जागरण

जालंधर, [अशोक लाडी]। वार्ड नंबर 47 के मोहल्ला वाल्मीकि में पिछले कई महीनों से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि गलियों में भरे बदबूदार पानी के कारण अब तो मेहमानों ने भी उनके घर आना छोड़ दिया है। यहां से कहीं भी आना-जाना दूभर हो गया है। मामले को लेकर पार्षद पति पूर्व पार्षद कुलदीप मिंटू ने भी सीवरेज कर्मचारियों की कमी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है। इधर, परेशान लोगों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी है।

एरिया निवासी अनु, अनीता, सुनीता इंदु, बबली, अशोक, नरेंद्र, गजेंद्र, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार का कहना है कि उनके मोहल्ले में पिछले कई महीनों से लगातार सुबह-शाम बंद सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बनी हुई है। सीवरेज का गंदा पानी गली में एकत्र हो गया है जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सीवरेजमैन भी अस्थायी काम करके चले जाते हैं। समस्या जस की तस बनी हुई है। अनीता ने कहा कि साडे घर ता परोने वी नहीं आदे। गली में‌ जमा गंदा पानी और बदबू के चलते किसी का भी उनके घर आने को मन नहीं करता है।

मंदिर के बाहर जमा हुआ गंदा पानी

लोगों का कहना है की मंदिर तक पहुंचने में भी पांव गंदे हो जाते हैं। एरिया निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या से निजात न दिलाई गई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में पार्षद पति व पूर्व पार्षद कुलदीप मिंटू से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर निगम में सीवरेज कर्मचारियों की कमी है। दूसरी तरफ, बाबू जगजीवन राम चौक में लगी मोटर को चलाने वाला भी कोई नहीं है। वह समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।

chat bot
आपका साथी