जालंधर में हेरोइन और अवैध पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार Jalandhar News

जालंधर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने आरोपितों राहुल और विपन को मकसूदां के पास गिरफ्तार किया है। राहुल हेरोइन पीने का आदी है जबकि विपन कुमार से देसी पिस्तौल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 04:33 PM (IST)
जालंधर में हेरोइन और अवैध पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार Jalandhar News
जालंधर पुलिस ने राहुल और विपन नाम के युवकों को हेरोइन के साथ पकड़ा है।

जालंधर, जेएनएन। कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने अवैध देसी पिस्तौल और 6 ग्राम हेरोइन समेत केबल कर्मचारी व कपड़े की दुकान में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को मकसूदां नई सब्जी मंडी के नजदीक नाले पर बने पुल के पर से गिरफ्तार किया गया है।

एसीपी डिटेक्टिव कंवलजीत सिंह ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की अगुआई में पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी मकसूदां के नजदीक गंदा नाले पुल पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बस्ती मिट्ठू के रहने वाले राहुल कुमार उर्फ राहुल लोहच और कटहिरा मोहल्ला बस्ती बावा खेल के विपिन कुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया। उनके पास 6 ग्राम हेरोइन और .32 बोर का अवैध देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि राहुल कुमार के खिलाफ पहले भी थाना सदर में 20 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट का पर्चा दर्ज है।

पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसकी उम्र 26 साल है और आठवीं क्लास तक बबरीक चौक के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ा है। वह तलाकशुदा है और उसकी तीन साल की एक लड़की है। इस वक्त वह मिट्ठू बस्ती में केबल का काम करता है। उसने बताया कि वह पांच-छह साल से हेरोइन पीता है और अब हेरोइन के महंगे नशे की पूर्ति के लिए वह इसे खरीद कर आगे जानकार ग्राहकों को सप्लाई कर रहा था।

विपन कुमार बबलू ने बताया कि वह 24 साल का है और दसवीं तक उसने फ्रेंड कॉलोनी के सेंट सोल्जर स्कूल से पढ़ाई की है। उसके दो बच्चे हैं। इस वक्त वह बस स्टैंड कपूरथला के नजदीक रेडीमेड कपड़ों की दुकान करता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बरामद पिस्तौल उसने पांच-छह महीने पहले ही खरीदा था। यह हथियार उसने कहां से और किस से खरीदा था, इस बारे में पुलिस रिमांड लेकर उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी