पुलिस ने काटने लगी मास्क पहने व्यक्ति का चालान, हंगामा होने पर एसएचओ ने करवाया लोगों को शांत

जालंधर पुलिस फिर विवादों में घिर गई है। एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि काला संघिया रोड ग्रीन एवेन्यू पर थाना पांच की पुलिस ने मास्क पहने होने पर भी उसका चालान काटने की कोशिश की है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:20 PM (IST)
पुलिस ने काटने लगी मास्क पहने व्यक्ति का चालान, हंगामा होने पर एसएचओ ने करवाया लोगों को शांत
पुलिस ने काटने लगी मास्क पहने व्यक्ति का चालान, हंगामा होने पर एसएचओ ने करवाया लोगों को शांत

जालंधर, जेएनएन। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मिशन फतेह के नाम पर हर रोज मास्क के चालान काटने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस विवादों में घिरती जा रही है। अभी तक पुलिस करीब 24 हजार लोगों के चालान काटकर एक करोड़ से ज्यादा एकत्र कर चुकी है। बावजूद इसके उस पर लगातार लोगों को परेशान करने के आरोप लग रहे हैं।

पहले घास मंडी चौक पर दुकानदार ने पानी पीने के लिए मास्क उतारने पुलिस के धक्केशाही से चालान काटने का आरोप लगाया था। ताजा मामले में अब काला संघिया रोड ग्रीन एवेन्यू पर दवा लेकर बेटी के साथ घर लौट रहे पिता का मास्क चालान काटने को लेकर आरोप लगे हैं।

पीड़ित ने दावा किया कि वह दवा लेकर घर जा रहा था, मुंह पर मास्क भी लगा रखा था। तभी वहां पर लगे नाके पर थाना पांच की पुलिस ने उन्हें रोका और जबरन बिना मास्क का चालान काटने लगे। उन्होंने विरोध जताया तो आसपास के लोग भी साथ में आ गए और पुलिस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर तैनात पुलिस लोगों से मारपीट भी कर रही है। खासकर, श्रमिकों के साथ ज्यादती की जा रही है। हंगामा बढऩे पर थाना पांच के एसएचओ रविंदर कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों की बात सुनकर उन्हें शांत कराया और भरोसा दिलाया कि किसी के साथ बेइंसाफी नहीं होगी। पुलिस जनता की हिफाजत के लिए है और कोरोना संक्रमण से उनके बचाव के लिए ही बिना मास्क वालों के चालान काट रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी