मेडिकल ड्रग्स के साथ फोटोग्राफर गिरफ्तार, 864 नशीले कैप्सूल बरामद

आरोपित बबलू खुद नशीली गोलियों के सेवन का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसने तस्करी भी शुरू कर दी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 04:24 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 07:50 AM (IST)
मेडिकल ड्रग्स के साथ फोटोग्राफर गिरफ्तार, 864 नशीले कैप्सूल बरामद
मेडिकल ड्रग्स के साथ फोटोग्राफर गिरफ्तार, 864 नशीले कैप्सूल बरामद

जालंधर, जेएनएन। शहरी पुलिस के सीअाईए स्टाफ ने फोटोग्राफी के अाड़ में मेडिकल नशे की तस्करी करने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 864 नशीले कैप्सूल भी मिले हैं। अारोपित मखदूमपुरा का बबलू मेहरा (30) है। वह मखदूमपुरा स्थित रंजन फोटोग्राफर नामक दुकान में फोटोग्राफर के रूप में नौकरी कर रहा था। 

डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना अाठ की पुलिस के साथ सीअाईए स्टाफ की टीम रविवार रात को पुरानी चुंगी, हरदियाल नगर में गश्त कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार अारोपित को शक के अाधार पर रोका गया। पूछताछ में शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो  उसके पास से एक प्लास्टिक का लिफाफा मिला, जिसमें से 864 नशीले कैप्सूल मिले। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना अाठ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

खुद नशे की गोलियां खाने का आदी है आरोपित बबलू

डीसीपी ने बताया कि फोटोग्राफर के रूप में नौकरी करने वाला बबलू खुद नशीली गोलियों के सेवन का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसने तस्करी भी शुरू कर दी। वह पुलिस की गिरफ्त से बचकर पिछले पांच साल से मेडिकल नशे की तस्करी कर रहा था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने अारोपित से पूछताछ कर एक अन्य मेडिकल नशा तस्कर का पता लगाया है। वही उसे नशीली गोलियां बेचता था। पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर मेडिकल नशा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करेगी। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी