पहले कोरोना वैक्सीन टीका हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम, जानें जालंधर में कहां-कहां होगा वैक्सीनेशन

जालंधर में टीकाकरण के लिए बनाए गए 33 स्थानों में 24 शहर और 9 देहात में हैं। हर केंद्र पर पांच सदस्यों की टीम तैनात होगी । इनमें एक वैक्सीनेटर दो सहायक कर्मचारी एक सुरक्षा कर्मचारी और एक व्यक्ति को दस्तावेजों की पुष्टि करने के लिए नियुक्त किया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 08:45 AM (IST)
पहले कोरोना वैक्सीन टीका हेल्थकेयर वर्कर्स के नाम, जानें जालंधर में कहां-कहां होगा वैक्सीनेशन
जालंधर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए 33 सेंटर स्थापित किए गए हैं। (सांकेतिक फोटो)

जालंधर, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग ने विभाग कोरोना को मात देने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब वैक्सीन आने का इंतजार कर रहा है। सबसे पहले जिले में दस हजार हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। टीकाकरण के लिए 33 सेंटर स्थापित किए गए हैं।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि पहले चरण में कोरोना के साथ सीधी जंग लड़ने वाले सेहत कर्मियों व डाक्टरों का टीकाकरण किया जाएगा। करीब दस हजार सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के स्टाफ के सदस्यों की सूची केंद्र सरकार की साइट पर अपलोड कर दी गई है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन पर रहने वाले सेना के अधिकारियों व जवानों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण के लिए बनाए गए 33 स्थानों में 24 शहर और 9 देहात में हैं। हर केंद्र पर पांच सदस्यों की टीम तैनात होगी । इनमें  एक वैक्सीनेटर, दो सहायक कर्मचारी, एक सुरक्षा कर्मचारी और एक व्यक्ति को 100 हेल्थ वर्करों के लिए दस्तावेजों की पुष्टि करने के लिए नियुक्त किया जाएगा।
    
शहर में यहां लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

शहर में सिविल अस्पताल, सीएचसी दादा कालोनी, बस्ती गुजा, खुरला किंगरा,  अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर गढ़ा, सीएचसी पीएपी,  ईएसआई अस्पताल, पिम्स अस्पताल, गुरू नानक मिशन अस्पताल, एनएचएस अस्पताल, श्रीमन अस्पताल, कैपीटोल अस्पताल, गुलाब देवी अस्पताल, भूटानी अस्पताल, न्यू रूबी अस्पताल, किडनी अस्पताल, सैक्रेड हार्ट अस्पताल, पटेल अस्पताल, शिंगारा सिंह अस्पताल, एसजीएल अस्पताल, जौहल अस्पताल, गुरू तेग़ बहादुर चैरिटेबल अस्पताल, घई अस्पताल और जोशी अस्पताल शामिल हैं।

देहात में यहां बने केंद्र
    
देहात इलाके में करतारपुर, काला बकरा, शाहकोट, बड़ा पिंड, आदमपुर, जमशेर, जंडियाला, बिलगा और महितपुर के सभी ब्लाक स्तरीय सरकारी अस्पतालों की टीकाकरण के लिए सेशन साइटों के तौर पर पहचान की गई है। टीकाकरण सेंटर में तीन कमरे होंगे - एक तस्दीक के लिए, दूसरा टीकाकरण के लिए और तीसरा निगरानी के लिए। यहां टीकाकरण के बाद व्यक्ति के स्वास्थ्य स्थिति की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी साइट पर एंबुलेंस भी मौजूद होगी। 

chat bot
आपका साथी