बिना बिजली चार्ज हो सकेंगे मोबाइल और लैपटाॅप, सीटी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने तैयार किया अनोखा चार्जर

सीटी इंस्टीट्यूट के पांच छात्रों की टीम ने एक ऐसा मोबाइल और लैपटॉप चार्जर बनाया है जो सौर ऊर्जा से चलता है।

By Edited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:17 AM (IST)
बिना बिजली चार्ज हो सकेंगे मोबाइल और लैपटाॅप, सीटी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने तैयार किया अनोखा चार्जर
बिना बिजली चार्ज हो सकेंगे मोबाइल और लैपटाॅप, सीटी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने तैयार किया अनोखा चार्जर

जेएनएन, जालंधर। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के पांच छात्रों की टीम ने एक ऐसा मोबाइल और लैपटॉप चार्जर बनाया है, जो सौर ऊर्जा से चलता है। एसोसिएट प्रोफेसर और एचओडी ईसीई हरजीत पाल सिंह के मार्गदर्शन में अजय कुमार, चंदन कुमार झा, अंकुश, गुरसेवक सिंह और ज्ञान सिंह ने यह प्रोटोटाइप बनाया है। इसके सफल परीक्षण के बाद विद्यार्थियों ने दूसरे छात्रों के लिए मुफ्त में मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए प्रोटोटाइप को कैंपस में लगाया है। यह चार्जर पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है।

अजय कुमार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली की सुविधा नहीं है, उन लोगों की उक्त समस्या हल करने के लिए प्रोटोटाइप बनाया गया। इससे एक ही समय पर दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप चार्ज किए जा सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि जब भी इसमें कोई खराबी आएगी, अपने आप ही इसकी सूचना सेंसर के जरिए डवलपर्स को पहुंच जाएगी।

वहीं खुशपाल, बॉबी भाटिया, संजीव कुमार, अमित कुमार और हितेश ने सोलर ऑप्रेटिड वाई-फाई इनबेल्ड कस्टम एलईडी डिस्प्ले बनाई हैं। स्क्रीन को डिस्पले पर टेक्स्ट अपडेट करने के लिए एप के साथ जोड़ा है। यह भी पूरी तरह से सौर्य ऊर्जा पर निर्भर है। कैंपस डायरेक्टर डॉ. जीएस कालरा और वाइस प्रिंसिपल डॉ. विनीत कुमार ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने पर्यावरण के अनुकूल मॉडल बनाने के लिए प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी