Jalandhar Coronavirus Update : 111 और लोग कोरोना की चपेट में आए, तीन मरीजों की मौत

Jalandhar Coronavirus News Update ताजा मामलों के साथ जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13461 पहुंच गई है। जालंधर में कुल 409 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। हालांकि नए संक्रमितों और मौतों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 08:06 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:16 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update : 111 और लोग कोरोना की चपेट में आए, तीन मरीजों की मौत
जिले में 3625 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इस तरह सैंपलों की कुल संख्या 189784 हो गई।

जालंधर, जेएनएन। सोमवार को महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए हैं। ताजा मामलों के साथ अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13,461 पहुंच गई है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। जालंधर में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 409 तक पहुंच गई है।

बच्चों को संक्रमण से बचाएं, अब ज्यादा हो रहे शिकार

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तो कम होने लगी है, लेकिन बच्चे अब ज्यादा शिकार हो रहे हैं। रविवार को 11 बच्चों सहित 136 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। 191 मरीजों को कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी देकर घर भेजा गया। जिले में मरीजों की कुल संख्या 13350 व मरने वालों की 406 तक पहुंच गई है।

कोरोना की गिरफ्त में आने वाले मरीजों की संख्या का जब बीते महीनों में लगातार ग्राफ बढ़ा था तो इसकी गिरफ्त में आने वाले बच्चों की संख्या काफी कम थी। अब कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने लगी है तो बच्चों को ग्राफ बढऩे लगा है। शनिवार के मुकाबले रविवार को पांच गुणा से ज्यादा बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

सेहत विभाग के अनुसार रविवार को अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर अमन नगर के चार, नूरमहल के डाकघर के तीन, एयर फोर्स स्टेशन के छह, सेना अस्पताल के 11 तथा नगर निगम के जोनल आफिस से एक मरीज पाजिटिव पाया गया। इसके अलावा कोरोना के मरीजों की सूची में जालंधर छावनी के 11, नूरमहल व नकोदर से पांच-पांच, माडल हाउस व माडल टाउन से चार-चार, करतारपुर व बिलगा से तीन-तीन, आदमपुर तथा गुरु राम दास नगर से दो-दो लोग शामिल हैं। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी ङ्क्षसह ने बताया कि रविवार को संक्रमित 136 मरीजों में से 33 अन्य जिलों से हैं। जिले में 3625 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इस तरह सैंपलों की कुल संख्या 189784 हो गई। 1898 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब तक 165172 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा चुकी है। कोविड केयर सेंटरों से 11619 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।

तारीख  संक्रमित बच्चे

26 सितंबर :  08

27 सितंबर :

28 सितंबर :  04

29 सितंबर : 10

30 सितंबर :  4

1 अक्टूबर : 5

2 अक्टूबर : 6

3 अक्टूबर : 2

4 अक्टूबर : 11

--------

बच्चे 11

महिलाएं 40

पुरुष 85

कुल 136

अन्य जिलों से 33

-----

कोरोना से इन मरीजों की हुई मौत

----आयु-----लिंग--पता--अन्य बीमारी--मौत का स्थान

- 65 साल--पुरुष--नजदीक होटल डाल्फिन--हायपरटेंशन--निजी अस्पताल

- 64 साल--पुरुष--मास्टर तारा सिंह नगर--शुगर व हार्ट--निजी अस्पताल

- 56 साल--पुरुष--आदमपुर--शुगर--सेना अस्पताल

- 77 साल--महिला--संत नगर--कोई नहीं--निजी अस्पताल

- 41 साल--पुरुष--गुरु नगर--कोई नहीं--निजी अस्पताल

chat bot
आपका साथी