Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में तीन दिन से किसी भी संक्रमित की नहीं हुई मौत, 45 नए केस मिले

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले में अभी कोरोना के 479 सक्रिय केस हैं। वहीं अब तक 268549 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 237625 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल 2248 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:48 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update:  जालंधर में तीन दिन से किसी भी संक्रमित की नहीं हुई मौत, 45 नए केस मिले
जालंधर में तीन दिन से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update:  सेहत विभाग के लिए राहत की खबर है। तीन दिन से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, पिछले एक सप्ताह से रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या भी 100 से नीचे ही आ रही है। इसका कारण सेहत विभाग द्वारा सैंपलों की रफ्तार बढ़ाना और लोगों का खुद जागरूक होना है।

रविवार को जिले में 45 मरीज संक्रमित पाए गए और किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। आज मिले मरीजों में फोकल प्वाइंट की एक इंडस्ट्री से तीन, सैनिक अस्पताल से तीन, गांधी कैंप से एक, लेदर कांप्लेक्स से एक, रेलवे कालोनी से एक, न्यू जवाहर नगर से एक, जमशेर डेयर से एक, ज्योति नगर से एक, भगत सिंह कालोनी से दो, पीएपी कांप्लेक्स से एक, आदर्श नगर से दो, पंजपीर से एक, मोता सिंह नगर से एक, गांव धीणा से दो मरीज शामिल हैं।

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले में अभी कोरोना के 479 सक्रिय केस हैं। वहीं, अब तक 2,68,549 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 2,37,625 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल 2248 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उधर, 401 मरीजों को छुट्टी देकर होम आइसोलेशन के लिए घर भेजा जा चुका है।

पिछले एक सप्ताह की मौतों का आंकड़ा

तिथि मौतें

25 अक्टूबर 0

24 0

23 0

22 1

21 2

20 2

19 0

पिछले एक सप्ताह में मिले संक्रमित

तिथि संक्रमित

25 अक्टूबर 45

24 39

23 98

22 52

21 94

20 39

19 50 

chat bot
आपका साथी