बिना एसएसएम चल रही कंबाइन जब्त, 50 हजार जुर्माना

बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट (एसएसएम) के चल रही कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते जिला प्रशासन ने कंबाइन जब्त कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 07:47 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 07:47 AM (IST)
बिना एसएसएम चल रही कंबाइन जब्त, 50 हजार जुर्माना
बिना एसएसएम चल रही कंबाइन जब्त, 50 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, जालंधर : बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट (एसएसएम) के चल रही कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते जिला प्रशासन ने एक कंबाइन जब्त कर 50 हजार का जुर्माना भरने के आदेश दिए हैं। ये कार्रवाई डीसी घनश्याम थोरी के दिशानिर्देशों पर की गई है। पराली जलाने के मामले कम करने के प्रयास के रूप में केवल एसएसएम के साथ लैस मशीनों से ही धान की कटाई करने का आदेश दिया गया था।

कार्यकारी इंजीनियर कुलदीप सिंह ने बताया कि ये कंबाइन काला बकरा क्षेत्र से जब्त की गई। मशीन जब्त करने के अलावा इसके मालिक फतेहगढ़ साहिब निवासी सुखविदर सिंह को 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

-------------

डल्ला में गुटका साहिब की बेअदबी, पश्चाताप के लिए पाठ शुरू

संवाद सूत्र, भोगपुर : गांव डल्ला में गुटका साहिब की बेअदबी के पश्चाताप के लिए अखंड पाठ साहिब का पाठ शुरू करवाया गया, जिसका भोग रविवार को डाला जाएगा। गांव में बेअदबी का मामला सामने आने पर गांववासियों द्वारा गुरुद्वारा कमेटियों, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया था। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

-----------

सिटी वाल्मीकि सभा का बंद को समर्थन

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब बंद के आह्वान को सिटी वाल्मीकि सभा ने भी समर्थन दिया है। अली मोहल्ला में आयोजित बैठक के दौरान संस्था के प्रधान अमृत खोसला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एससी-बीसी वर्ग के साथ धक्केशाही की जा रही है। यहां पर राजेश भट्टी, राज कुमार मट्टू, राजू आदिया, रमेश ग्रेवाल, रमेश सौंधी, विशाल गिल व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी