Punjab Technical University: इंडक्शन प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने मचाई धूम, सीखा परंपरा और अनुशासन का पाठ

आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इंडक्शन प्रोग्राम में 5 राज्यों के 500 से अधिक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की परंपरा और अनुशासन के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अध्यापकों और वरिष्ठ छात्रों का दिल जीता।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 02 Oct 2022 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 02 Oct 2022 04:44 PM (IST)
Punjab Technical University: इंडक्शन प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने मचाई धूम, सीखा परंपरा और अनुशासन का पाठ
पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) के इंडक्शन प्रोग्राम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी।

जासं, जालंधर। आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) में नए विद्यार्थियों के लिए 25 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शिक्षा परंपरा, नए-पुराने विद्यार्थियों के बीच बेहतर संबंध के प्रयास व दैनिक दिनचर्या में विद्यार्थियों की भागीदारी को बढ़ावा देने के बारे में अहम जानकारी दी गई। 

इंडक्शन प्रोग्राम में 5 राज्यों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने मिलकर काम किया। इसके अंतिम दिन भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा मुख्य मेहमान थे। डीन अकादमिक प्रोफेसर विकास चावला, डीन कालेज डेवलपमेंट डा. बलकार सिंह, सीनियर प्रोफेसर व स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के चेयरमैन डा. यादविंदर सिंह बराड़ विशेष अतिथि थे।

पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। 

ओलंपियन रिपुदमन सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। मंच से शमा रोशन के रस्मी आगाज के बाद शबद गायन देह शिवा वर मोहे है.. से समारोह आगे बढ़ा। मंच संचालक व प्रोग्राम कोर्डिनेटर यूथ आफिसर संजीव शर्मा थे।

नए आए विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

समापन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थी लक्ष्य, प्रतीक्षा शर्मा, वंशिका, आस्था, तमन्ना, अमोलिका, मुस्कान ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और मंच संचालन भी किया। भांगड़ा मुटियारा दा, विद्यार्थी छवि की कविता बचपन, लाइव भंगड़ा-गिद्दा, साहिल कुमार की कविता कोशिश, राजवीर कौर की कविता कैसी है जिंदगी, पंजाबी लोकगीत लट्ठे दी चादर, परीक्षा शर्मा की मेरा पंजाब कविता को खूब सराहा।

आईके गुजराल पीटीयू कपूरथला में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में रंगारंग प्रस्तुति देती हुईं छात्राएं। 

मंच से चेयरमैन एसआईपी प्रोग्राम प्रो. बराड़, डीन अकादमिक प्रो. विकास चावला, रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा, सहायक रजिस्ट्रार डा. जितेंद्र नरूला, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रो. सरबजीत सिंह मान, डिप्टी डीन रजनीश सचदेवा, डिप्टी रजिस्ट्रार जन-संपर्क रजनीश शर्मा, प्रो. चंद्र प्रकाश आदि थे।

यह भी पढ़ें - Navratra Puja 2022: अष्टमी पर मां महागौरी के साथ कल कंजन पूजन, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

chat bot
आपका साथी