डेविएट ने जीता आइकेजी-पीटीयू इंटर कॉलेज टूर्नामेंट

डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (डेविएट) में तीन दिवसीय आइकेजी-पीटीयू इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट लड़के वर्ग में फाइनल मुकाबला डेविएट के विद्यार्थियों ने जीता।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:31 PM (IST)
डेविएट ने जीता आइकेजी-पीटीयू इंटर कॉलेज टूर्नामेंट
डेविएट ने जीता आइकेजी-पीटीयू इंटर कॉलेज टूर्नामेंट

जागरण संवाददाता, जालंधर : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (डेविएट) में तीन दिवसीय आइकेजी-पीटीयू इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट लड़के वर्ग में फाइनल मुकाबला डेविएट के विद्यार्थियों ने जीता। लड़कियों के वर्ग में चंडीगढ़ इंजीनिय¨रग कॉलेज ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रमेश आर्या, अर्जुन अवार्डी सज्जन ¨सह व ¨प्रसिपल डॉ. मनोज कुमार ने टीम सदस्यों को बधाई देने के पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा।

टूर्नामेंट में दूसरे स्थान लड़कों के वर्ग में चंडीगढ़ इंजीनिय¨रग कॉलेज व तीसरे स्थान पर गुरु नानक देव इंजीनिय¨रग कॉलेज, लुधियाना रहा। लड़कियों के वर्ग में दूसरे स्थान पर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग कॉलेज, जालंधर रहा, तीसरे स्थान पर गुरु नानक देव इंजीनिय¨रग कॉलेज लुधियाना रहा। मुख्यातिथि ने विजेता टीम खिलाड़ियों को विजेता ट्राफी से नवाजा। इस अवसर पर बूटा राम सहोता, विनय केहर, रा¨जदर ¨सह, करण कुमार, डीके बक्शी, द¨वदर ¨सह, जस¨वदर ¨सह, सर्बजीत, राकेश कुमार, अमरदीप ¨सह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी