जालंधर के इन शिक्षकों को मिलेंगे स्टेट अवॉर्ड

जालंधर के चार शिक्षकों को स्टेट अवॉर्ड मिल रहा है। तीन प्राइमरी व एक सेकेंडरी के शिक्षक को अवार्ड मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 01:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 01:44 PM (IST)
जालंधर के इन शिक्षकों को मिलेंगे स्टेट अवॉर्ड
जालंधर के इन शिक्षकों को मिलेंगे स्टेट अवॉर्ड

जागरण संवाददाता, जालंधर : राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को पाच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने जा रही है। राज्य स्तरीय प्रोग्राम आईवी व‌र्ल्ड स्कूल, होशियारपुर रोड में किया जा रहा है। जिले के चार शिक्षकों को स्टेट अवॉर्ड मिल रहा है। तीन प्राइमरी व एक सेकेंडरी के शिक्षक को अवार्ड मिल रहा है। मंगलवार को डीईओ ने शिक्षकों को फोन करके स्टेट अवार्ड मिलने की बात कही है। शिक्षक अवार्ड प्राइमरी में सरकारी प्राइमरी स्कूल, चूर के रविंदर सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल, खानपुर ढड्डा व सरकारी प्राइमरी स्कूल, चीमा कला को मिलने जा रहा है। सेकेंडरी में मनिदंर कौर जूनियर मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडोवाली को मिलने जा रहा है। चारों शिक्षक बुधवार को सुबह नौ बजे आईवी व‌र्ल्ड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। सुबह 9 बजे रिहर्सल शुरु हो जाएगी। जालंधर से 13 शिक्षकों व पाच प्रिंसिपल ने स्टेट अवार्ड के आवेदन किया था।

--

स्कूलों का सुंदरीकरण करने पर रविंदर सिंह को भी मिल रहा है अवार्ड

सरकारी प्राइमरी स्कूल से अवॉर्ड प्राप्त करने वाले रविंदर सिंह ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल, गाव सहम में शिक्षक का करियर शुरू किया। स्कूल की हालत काफी खस्ता थी। चारदीवारी के साथ-साथ स्कूल की छतों की बुरा हाल था। रात के समय भारी बारिश के चलते छत गिर गई। मन में आया कि स्कूल का सुंदरीकरण करना है। स्कूल में पशु बंधे हुए थे। एनआरआई की सहायता से स्कूल पर 15 से 20 लाख की सहायता से स्कूल सुंदरीकरण किया। पचास बच्चे एनआरआई को अडाप्ट करवा चुके है जो इनकी फीस का खर्च उठा रहे है। 75 के करीब एप्रीसिएशन पत्र डीईओ, एनजीओ, डीसी, सेनिटेशन विभाग, जनरल एजुकेशन डायरेक्टर, नेहरु युवा केन्द्र से प्राप्त कर चुके है। शिक्षक रविंदर ने बताया कि गाव उग्गी में एक झुग्गी बनाकर कोचिंग सेंटर चला रहे है जहा बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करवा रहे है।

chat bot
आपका साथी