बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, नशीली गोलियों व शराब समेत पांच को किया गिरफ्तार

बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने नशीली गोलियों व शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 02:48 PM (IST)
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, नशीली गोलियों व शराब समेत पांच को किया गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस ने नशीली दवाइयों व शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने 21 हजार 700 नशीली गोलियों व 9 बोतल शराब के साथ दो महिलाओं समेत पांच लोगों को नामजद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ जगरूप सिंह के मुताबिक बीती रविवार को स्थानीय जस्सी चौक बठिंडा में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान शक के आधार पर डीएल-3 सीजैड-9851 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 20200 नशीली गोलियां व 15 नशीली दवा की शीशियां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें-  JEE एडवांस परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका आज, आवेदन से चूके तो नहीं मिलेगा दोबारा मौका

पुलिस ने मौके पर कार सवार आरोपित कुलविंदर सिंह व बूटा सिंह निवासी बरगाड़ी फरीदकोट को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सदर बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पता चल सके कि उक्त नशीली दवा कहां से लेकर आए थे। इसी तरह सीआईए स्टाफ के एसआइ मदन गोपाल ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भाेखड़ा में छापेमारी कर आरोपित लवप्रीत सिंह व उसकी महिला साथी वीरपाल कौर निवासी भोखड़ा को गिरफ्तार कर 1500 नशीली गोलियां बरामद की गई।

पुलिस ने दाेनों के खिलाफ थाना नेहियांवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा के एएसआइ सुखमंदर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव पित्थों में छापेमारी कर आरोपित महिला अमनदीप कौर निवासी गांव पित्थो को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें-  Punjab Power Crisis: दो घंटे धरने के बाद किसानों ने खोला जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे; वाहनों की आवाजाही शुरू

chat bot
आपका साथी