जीएनडीयू कॉलेज में हुए पतंगबाजी और गतका मुकाबले

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज लाडोवाली रोड में बसंत पंचमी के मौके पर विद्यार्थियों के पतंगबाजी व गतका मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 12:38 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:38 AM (IST)
जीएनडीयू कॉलेज में हुए पतंगबाजी और गतका मुकाबले
जीएनडीयू कॉलेज में हुए पतंगबाजी और गतका मुकाबले

जासं, जालंधर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज लाडोवाली रोड में बसंत पंचमी के मौके पर विद्यार्थियों के पतंगबाजी व गतका मुकाबले करवाए गए। इनके अलावा विद्यार्थियों ने संगीत, कविता उच्चारण, भंगड़ा व गिद्दा भी पेश किया। प्रो. मंजीत ¨सह ढल्ल व एनएसएस की छात्रों ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

समारोह की शुरुआत कॉलेज के ओएसडी डॉ. कमलेश ¨सह दुग्गल ने की। उन्होंने कहा कि बेशक बसंत का त्योहार का सीधा सबंध मौसम की तबदीली के साथ जुड़ा हुआ है, लेकिन इसके साथ ही इसका सबंध सिखों के छठे गुरु श्री हरगो¨बद साहिब और वीर हकीकत राय की साथ भी है। गतकाबाजी व पतंगबाजी के आयोजित मुकाबलों में हरमनप्रीत ¨सह, चमण ¨सह, व¨रदर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान, फ्री सोटी में हर्शदीप ¨सह, सिमरजीत ¨सह और दमन ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। इस अवसर पर कॉलेज के समूह टी¨चग व नान टी¨चग विभाग के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी