स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण गैंद के साथ उद्यमियों ने डाला भंगड़ा

बेंगलुरु में संपन्न हुई पैन इंडिया मास्टर स्विमिग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले उद्योगपति प्रवीण गैंद का मंगलवार को औद्योगिक संगठनों ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 07:40 PM (IST)
स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण गैंद के साथ उद्यमियों ने डाला भंगड़ा
स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण गैंद के साथ उद्यमियों ने डाला भंगड़ा

जागरण संवाददाता, जालंधर : बेंगलुरु में संपन्न हुई पैन इंडिया मास्टर स्विमिग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले उद्योगपति प्रवीण गैंद का मंगलवार को औद्योगिक संगठनों ने स्वागत किया। उनके पदक जीतने की खुशी पर एक समारोह रखा गया। समारोह में विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों ने बधाई दी। इंडस्ट्रियल एस्टेट एक्सटेंशन वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान सूबा सिंह व ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान गुरशरण सिंह ने प्रवीण गैंद का स्वागत किया। स्वर्ण पदक जीतने की खुशी जितनी प्रवीण गैंद की आंखों में दिख रही थी, वैसी ही खुशी अन्य उद्यमियों के चेहरे पर दिख रही थी। हर उद्यमी ने प्रवीण गैंद के साथ भंगड़ा करके खुशी का इजहार किया। प्रवीण गैंद ने स्विमिग चैंपियनशिप में विभिन्न कैटेगरी में चार स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया था। इस चैंपियनशिप में एडवोकेट हरविदर ने भी एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। वह प्रवीण गैंद के साथ जालंधर पहुंचे थे। इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। कमेटी के प्रधान गुरशरण सिंह ने बताया कि जीवन जीने के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरुरी है। स्वस्थ शरीर के साथ अपने खेल को जारी रख सकते है। प्रवीण गैंद ने स्वयं को फिट रखा और अपने खेल स्विमिग को जिदा रखा। सोसायटी के प्रधान सूबा सिंह व कोषाध्यक्ष संजय गोयल ने प्रवीण गैंद को बधाई देने के साथ-साथ आने वाले टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा। इस अवसर पर जालंधर ट्रेडर्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जसविदर सिंह, अजय इंडस्ट्री के एमडी अजय गोस्वामी, रमन, गगन व अनिल ग्रोवर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी