आवारा कुत्तों के आपरेशन का प्रोजेक्ट फिर शुरू होगा, 65 सड़कों के टेंडर होंगे मंजूर

एफएंडसीसी की प्रस्तावित बैठक में डॉग कंपाउंड प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने का ठेका मंजूर करने का प्रस्ताव रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 05:00 AM (IST)
आवारा कुत्तों के आपरेशन का प्रोजेक्ट फिर 
शुरू होगा, 65 सड़कों के टेंडर होंगे मंजूर
आवारा कुत्तों के आपरेशन का प्रोजेक्ट फिर शुरू होगा, 65 सड़कों के टेंडर होंगे मंजूर

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की 24 नवंबर को प्रस्तावित बैठक में डॉग कंपाउंड प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने का ठेका मंजूर करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह ठेका 95.89 लाख रुपये में एक साल के लिए दिया जाना है। कुत्तों के आपरेशन करने का काम 28 सितंबर से बंद है। कुत्तों के आपरेशन करने का प्रोजेक्ट दो साल तक चला। इस दौरान 19000 के लगभग कुत्तों के आपरेशन किए गए। ठेका पुराने ठेकेदार डा. सिमरनजीत सिंह को ही दिया जा रहा है। वहीं, बैठक में करीब 65 सड़कों के काम भी मंजूर किए जाने हैं। सड़कों, ट्यूबवेल, पार्क, मेंटेनेंस, वरियाणा डंप के लिए पोकलेन मशीन, कंप्यूटर आपरेटरों की एक साल की एक्सटेंशन के प्रस्ताव रखे गए हैं।

बैठक में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा के काम मंजूर किए जाने हैं। इनमें प्रमुख प्रस्ताव ब्रहमकुंड मंदिर में पार्क का विकास, जोन नंबर 7 में 49 ट्यूबवेल के एक साल के मेनटेनेंस एंड आपरेशन का ठेका, कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों का भार तोलने का टेंडर, तारा सिंह एवेन्यू में सीवरेज, अमन नगर में लगने वाले ट्यूबवेल की साइट बदलकर दोबारा गोपाल नगर करने, शिव नगर, हरदेव नगर में नया ट्यूबवेल, जोन नंबर 3, चार और पांच के इलाके में सुपर सक्शन मशीन से सफाई के एस्टीमेट में 25 प्रतिशत की वृद्धि, विभिन्न शाखाओं में आउटसोर्स पर काम कर रहे कंप्यूटर आपरेटरों को एक साल की एक्सटेंशन, वार्ड नंबर पांच के हरगोबिद नगर रेरू में लगाए जाने वाले ट्यूबवेल की साइट बदलकर धोगड़ी रोड करने का प्रस्ताव, मकसूदां चौक से जनता कालोनी, बस्ती शेख अड्डे से माता रानी चौक माडल हाउस, सोढल रेलवे क्रासिग से इंडस्ट्री एरिया डिस्पोजल तक सीवरेज की सफाई, वरियाणा डंप पर कूड़े की संभाल के लिए पोकलेन मशीन किराये पर लेने का टेंडर और वार्ड नंबर 21 में बस स्टैंड के पास पार्किंग में इंटरलॉकिग टाइल्स लगाने के काम शामिल हैं। बीएमसी से लाडोवाली रोड समेत 65 सड़कों पर खर्च होंगे 13.21 करोड़

बीएमसी चौक से लाडोवाली रोड टी प्वाइंट तक, टोबरी मोहल्ला, वार्ड नंबर 62, वार्ड नंबर 11 में बड़िग की सड़क, बूटी एनक्लेव वार्ड नंबर 73, वार्ड नंबर 50 में सड़कें, महेंद्रू मोहल्ला वार्ड नंबर 52, न्यू गोबिद नगर, कैलाश नगर, सेक्रेड हार्ट अस्पताल रोड वार्ड नंबर 80, मोती नगर वार्ड नंबर 71, शीतल नगर एक्सटेंशन वार्ड नंबर 71, ज्वाला नगर वार्ड नंबर 71, संजय गांधी नगर, बचित्तर नगर वार्ड नंबर 5, लेदर कांप्लेक्स मेन रोड, दीपनगर पार्ट 3, बाबा भीमा दरगाह, बाबा ईश्वर सिंह कॉलोनी, प्रकाश नगर, डायमंड एवेन्यू एवं कन्यावाली वार्ड नंबर 24, मिट्ठापुर, फ्रेंड्स कालोनी वार्ड नंबर 30, रंजीत नगर वार्ड नंबर 30, वार्ड नंबर 23 में गीता मंदिर के पास, ग्रीन गार्डन एवेन्यू, सिंह कालोनी मिट्ठापुर, अवतार नगर गुरु नानक पुरा ईस्ट, एकता नगर गुरु नानकपुरा वेस्ट, झांसी कालोनी वार्ड नंबर 17, कमल विहार पार्ट बी वार्ड नंबर 17, सनातन धर्म स्कूल से दाना मंडी वार्ड नंबर 19, आबादपुरा और कबड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 20, मखदूमपुरा मोहल्ला, उच्चा स्वराज गंज, भीम नगर, अमरीक नगर, संतोषी नगर, भगत कबीर मंदिर वाली गली भार्गव कैंप, थाना भार्गव कैंप की बैक साइड, न्यू अरोड़ा कालोनी, मिट्ठापुर से खांबड़ा, आफिसर एनक्लेव क्यूरो माल, गंदे नाले से मिट्ठापुर के गेट तक, पन्नू विहार, दशमेश नगर, रेड रोज कालोनी, चपली चौक से भार्गव कैंप अड्डा, गंदे नाले से व्हाइट डायमंड तक सड़क को चौड़ा करने का काम, विशाल गार्डन अलीपुर, डिफेंस कॉलोनी, पंजाब एवेन्यू सुभाना, सिविल लाइन एरिया पटेल अस्पताल, काजी मंडी, वार्ड नंबर 32, 33, 34, और 36 में सड़क निर्मण, तेज मोहन नगर, नारायण नगर, चाय मोहल्ला, दयोल नगर, दशमेश नगर, लसुड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर 42 की विभिन्न सड़कें, हरगोबिद नगर, मदन बिहार, वार्ड नंबर 45 के विभिन्न सड़कें, आंबेडकर नगर वार्ड नंबर 46, कृष्णा नगर वार्ड नंबर 47, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, गौतम नगर रोड, मधुबन कालोनी।

chat bot
आपका साथी