डेपो मुहिम : जिले के 30 मोहल्ले व गांव होंगे नशामुक्त

ड्रग एब्यूज प्रिवेंशन अफसर (डेपो) योजना के तहत अब जिले के 30 मोहल्ले नशा मुक्त होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 08:46 PM (IST)
डेपो मुहिम : जिले के 30 मोहल्ले व गांव होंगे नशामुक्त
डेपो मुहिम : जिले के 30 मोहल्ले व गांव होंगे नशामुक्त

जागरण संवाददाता, जालंधर : ड्रग एब्यूज प्रिवेंशन अफसर (डेपो) योजना के तहत अब जिले के 30 मोहल्ले व गांव (15 शहरी व 15 ग्रामीण) नशामुक्त होंगे। 3 माह पहले पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई मुहिम को तेज करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कदम उठाया है।

डीसी व¨रदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा व एसएसपी ग्रामीण गुरप्रीत ¨सह भुल्लर की अध्यक्षता में जिला प्रबंधकीय कॉम्पलेक्स लगभग ढाई घंटे मीटिंग की गई। इस दौरान फैसला लिया गया कि जिले में हर थाना एक मोहल्ले या गांव को नशामुक्त बनाया जाएगा। जिले में कुल 30 थाने हैं, जिनमें 15 शहर में हैं और 15 ग्रामीण इलाके में।

अधिकारियों ने कहा कि डेपो सूबे को नशे के अभिशाप से मुक्ति दिलाएगी। बैठक में डीसीपी पुलिस रा¨जदर ¨सह, एडीसी जसबीर ¨सह, डीसीपी (डी) सुडरविली एवं मंदीप ¨सह, असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. बर¨जदर ¨सह ढिल्लों, एसडीएम अमृत ¨सह, परमवीर ¨सह, नवनीत कौर बल, राजीव वर्मा, जगजीत ¨सह, डीएसपी सर्बजीत ¨सह, बल¨वदर इकबाल ¨सह काहलों, दिलबाग ¨सह, एसीपी स¨तदर स¨तदर चड्ढा, बल¨वदर ¨सह, समीर वर्मा, गुरमेल ¨सह आदि मौजूद थे।

20 हजार से ज्यादा डेपो रजिस्टर्ड

जिलेभर में अब तक 20 हजार से ज्यादा डेपो रजिस्टर्ड हो चुके हैं। हर सब डिवीजन स्तर पर ग्राउंड लेवल कमेटियों का गठन किया जा चुका है। हर सब डिवीजन स्तर पर 45-50 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जा चुके हैं। अब क्लस्टर कॉआर्डिनेशन कमेटियां व मोहल्ला निगरान कमेटियों के गठन का काम चल रहा है। ये सारा काम इस महीने में पूरा होना है। अगले महीने से अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों से मांगी सूची

जिले के एसडीएम, डीएसपी, एसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने क्षेत्र के मोहल्ले या गांवों की सूची उपलब्ध कराएं, जिन्हें नशामुक्त किया जा सकता है। ये सूची इसी महीने के अंत तक मांगी गई है।

जल्द मिलेंगे नतीजे : डीसी

डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि डेपो मिशन को यथार्थ में जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जुलाई से योजना पर ग्राउंड स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। इसके नतीजे भी जल्द देखने को मिलने लगेंगे।

chat bot
आपका साथी