फेस पेंटिग और डिबेट में किया टैलेंट का प्रदर्शन

डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) में सालाना समारोह उत्कांश-2019 रविवार को अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 07:10 PM (IST)
फेस पेंटिग और डिबेट में किया टैलेंट का प्रदर्शन
फेस पेंटिग और डिबेट में किया टैलेंट का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जालंधर : डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) में सालाना समारोह उत्कांश-2019 रविवार को अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया। तीन दिवसीय समारोह में जिस जोश के साथ नाच गाकर खुशी मनाई, उसी जोश के साथ इसको विश्राम भी दिया। अंतिम दिन सुबह साढ़े नौ बजे से ही इंस्टीट्यूट परिसर में इवेंट शुरू हो गए थे, जो शाम सात बजे तक चले। इन इवेंट्स में कोई फेस पेंटिग, ड्राइंग आर्ट, डिबेट के जरिए टैलेंट का प्रदर्शन कर रहा था, तो कोई सोलो डांस के जरिए टैलेंट को सभी के सामने प्रदर्शित कर रहा था। सुखी ने सानू भी झूटा दे दो- कित्थे कले कले जाई जांदे हो, अंकुश ने अपना भी तो टाइम आएगा, अनन्या ने चिगी-विगी, सिमरन ने लव मी-लव मी गीतों पर प्रस्तुति दी। इनके अलावा सागर, अभिषेक, जागृति, अर्चना, कीर्ति ने डांस प्रस्तुति दी। मस्ती और एंटरटेनमेंट के मंच पर अपना रंग घोल रहा था। डायरेक्टर एलके अवस्थी, डॉ. लखविदर सिंह, हर्षवर्धन की तरफ से सभी के टैलेंट को सराहा। समारोह के दौरान एनआइटी कैंपस में विभिन्न ऑडिटोरियम व हाल में पत्रकार बाबू सब्जेक्ट पर डिबेट, पॉप अप कार्ड, रोडीज, फूड एंड कल्चर क्विज एक्टिविटी, फिर भी दिल है हिदुस्तान सब्जेक्ट के जरिए देश की अनेकता में एकता व संस्कृति के बारे में अपने-अपने विचार रखे। शाम के समय शानदार क्लोजिग सेरेमनी में विजेताओं के टैलेंट का सम्मान करके सभी को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी