लुटेरों को मिली खुली आजादी, बेखौफ होकर दोपहर से लेकर रात तक करते रहे स्नैचिंग

स्वतंत्रता दिवस पर लुटेरों ने पुलिस की छुट्टी कर दी। एक के बाद एक चोरी और लूट की पांच वारदातें कर डाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 11:34 AM (IST)
लुटेरों को मिली खुली आजादी, बेखौफ होकर दोपहर से लेकर रात तक करते रहे स्नैचिंग
लुटेरों को मिली खुली आजादी, बेखौफ होकर दोपहर से लेकर रात तक करते रहे स्नैचिंग

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्वतंत्रता दिवस पर लुटेरों ने पुलिस की छुट्टी कर दी। एक के बाद एक चोरी और लूट की पांच वारदातें कर डाली। बेखौफ इतने कि बिना चेहरा ढके ही वारदात करते रहे। न तो उन्हें किसी ने रोकने की कोशिश की और न पकड़ने के लिए कोई पीछे दौड़ा। दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ लूटपाट का सिलसिला बेरोकटोक रात 8 बजे तक चला। व्यस्त शहर में दिनदहाड़े पांच वारदातों ने एक बार पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली उजागर कर दी है। वारदात 1

समय : 2 बजे

स्थान : दाना मंडी मोड़

साइकिल पर जा रहे छात्र को रोक मोबाइल छीना

गांधी कैंप निवासी स्पो‌र्ट्स सामान के कारीगर शामलाल ने बताया कि उनका बेटा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 8वीं का छात्र है। 15 अगस्त को स्कूल से आने के बाद वह घर आया था। इसी बीच घर में रिश्तेदार आ गए। जिसके चलते उसे दुकान से कुछ सामान लाने को भेजा था। वह साइकिल से सामान लाने गया था, लौटते वक्त दाना मंडी मोड़ पर उसे कुछ और सामान लाने के लिए फोन कर दिया। वह फोन पर बात करते हुए चल रहा था, इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसे रोक लिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे युवक ने हाथ से मोबाइल छीन लिया और फिर तेजी से लुटेरे भाग निकले। मामले की शिकायत उन्होंने थाना दो में दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। वारदात 2

समय : 4 बजे

स्थान : दोमोरिया पुल

दिल्ली के डॉक्टर की पत्नी का पर्स छीना, झपट्टे से गिरते बची

गोपाल नगर की प्रतिभा की शादी दिल्ली के राजेश चंद से हुई है। राजेश दिल्ली में के जाने-माने अस्पताल में डाक्टर है। प्रतिभा के भाई ज¨तदर पाल ने बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। 15 अगस्त की छुट्टी और रक्षाबंधन होने के चलते वह और प्रतिभा दिल्ली से जालंधर घर आ रहे थे। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों ने रिक्शा लिया और घर के लिए चल दिए। अभी वह दोमोरिया पुल के पास पहुंचे थे कि पीछे से एक बाइक पर तेजी से तीन युवक रिक्शे के आगे आ गए। पुल से ठीक पहले लुटेरे ने बाइक रोकी और तेजी से सबसे पीछे बैठा युवक उतरा और सीधा प्रतिभा के पास आकर हाथ से बैग छीन ले गया। लुटेरे के झपट्टे से प्रतिभा रिक्शे से नीचे गिरते बची। हालांकि उन्होंने समय रहते पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पर्स में 10 हजार रुपये, एक मोबाइल और 8 हजार रुपये का चश्मा था। उन्होंने थाना तीन की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास की दुकानों के कैमरे खंगाले लेकिन कुछ के कैमरे बंद थे तो किसी के खराब मिले। रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक उसी जगह पर घूमते हैं। वारदात 3

समय : 5.20 बजे सायं

स्थान - फुटबॉल चौक

बच्चों के कपड़े खरीदकर घर जा रही थी महिला, लुटेरों ने छीना पर्स व कपड़े

बस्ती शेख में चैयाम मोहल्ला निवासी कमल नैन की घर के पास ही मोबाइल की दुकान है। कमल ने बताया कि बुधवार को छुट्टी होने के कारण पत्नी रजनी बच्चे कनिका और राशि के कपड़े लेने के लिए शेखां बाजार गई थी। शेखा बाजार में खरीदारी करने के बाद तीनों रिक्शे से घर के लिए निकले थे। फुटबॉल चौक के करीब पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से आए और रिक्शे के बगल में आकर धीमे हो गए। रजनी कुछ समझती इससे पहले बाइक पर पीछे बैठे युवक ने हाथ पर झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। झपट्टे से रजनी रिक्शे से गिरते हुए बची। बताया कि बैग में नए खरीदे गए कपड़े थे वहीं पर्स में 4 हजार रुपये, एक आईफोन और कुछ जरूरी कागजात थे। रजनी ने घर फोन किया तो घरवालों ने पुलिस बुलाई। थाना चार की पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के कैमरे खंगालने शुरू किए। वारदात 4

समय : 7.50 बजे सायं

स्थान : रेलवे कालोनी

मंदिर से लौटती महिला की सहेली को धक्का देकर छीना पर्स

गुरुनानकपुरा वेस्ट निवासी सुदेश कुमार घरों में जागरण करते हैं। पत्नी बिट्टू चावला ने बताया कि बुधवार को वह पास में रहने वाली अपनी सहेली जिया के साथ प्रीत नगर में हरि मंदिर में माथा टेकने के लिए गई थी। दोनों रेलवे कालोनी रोड से गुरु नानकपुरा में घर जाने के लिए पैदल निकली थीं। रेलवे कॉलोनी रोड पर पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवक बगल में आकर रुक गए। वह दोनों बेहद डर गई। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तेजी से सहेली जिया को धक्का दिया और उनके हाथ से पर्स छीन लिया। वारदात से वह इतनी डर गई कि कुछ देर तक उसे कुछ समझ नहीं आया। इतने में लुटेरे तेजी से गुरुनानकपुरा फाटक की ओर भाग गए। लुटेरों ने चेहरे खुले रखे थे। शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने बारादरी पुलिस को बुलाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बिट्टू ने बताया कि उनके पर्स में 5 हजार रुपये, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइ¨वग लाइसेंस समेत जरूरी दस्तावेज थे।

--------------

वारदात : 5

समय : 7.15

स्थान : जीटीबी नगर

माथा टेककर घर जा रही बुजुर्ग को धक्का दे छीना पर्स, घायल

थाना छह के एएसआइ राकेश कुमार ने बताया कि श्री गुरु गो¨वद ¨सह नगर निवासी 70 वर्षीय जो¨गदर कौर के पति सुंदर ¨सह की मौत हो चुकी है। बुधवार शाम को जो¨गदर कौर रोज की तरह घर से पैदल जीटीबी नगर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए गई थी। शाम करीब सवा 7 बजे वह लौट रही थीं कि गुरुद्वारे से कुछ दूरी पर एक्टिवा पर आए दो युवक पास आकर रुके। तेजी से पीछे बैठे युवक ने उतरकर उन्हें धक्का देकर हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स में 3 हजार रुपये और एक मोबाइल था। वारदात के बाद लुटेरे तेजी से निकल गए। इधर, सड़क पर गिरी जो¨गदर कौर को अंदरुनी चोटें आई। उन्हें सड़क पर गिरा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची थाना छह की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदातों में शामिल दो संदिग्ध युवकों के बारे में पता लगाया जा चुका है। तीन युवकों ने ही अलग-अलग स्थानों पर स्नैचिंग की वारदातें की हैं। जल्द लूटेरे गिरफ्त में होंगे। पुलिस लगातार लूटपाट की वारदातों को ट्रेस कर रही है।

-प्रवीण कुमार सिन्हा, कमिश्नर ऑफ पुलिस।

chat bot
आपका साथी