मामूली झड़पों के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

शहर की सत्ता नगर निगम के चुनावों के लिए बनाए गए 265 पोलिंग स्टेशनों और 554 पोलिंग बूथों पर रविवार को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गए। संवेदनशील और अधिक संवेदनशील वार्डो में कड़ी सुरक्षा के बावजूद पार्टी समर्थकों के बीच मामूली झड़प भी हुई, लेकिन स्थिति को बढ़ने से पहले ही पुलिस अधिकारियों ने संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 08:15 PM (IST)
मामूली झड़पों के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
मामूली झड़पों के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

जागरण संवाददाता, जालंधर

शहर की सत्ता नगर निगम के चुनावों के लिए बनाए गए 265 पोलिंग स्टेशनों और 554 पोलिंग बूथों पर रविवार को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गए। संवेदनशील और अधिक संवेदनशील वार्डो में कड़ी सुरक्षा के बावजूद पार्टी समर्थकों के बीच मामूली झड़प भी हुई, लेकिन स्थिति को बढ़ने से पहले ही पुलिस अधिकारियों ने संभाल लिया।

इस बीच खुद पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा पूरे दिन अलग अलग वार्डो में सुरक्षा का जायजा लेते रहे। अधिक संवेदनशील वेस्ट हलके में उन्होंने हर एक वार्ड में जायजा लिया। साथ ही पुलिस मुलाजिमों को सतर्क रहने की हिदायतें दी। कुछ इलाकों में अलग अलग पार्टी के समर्थकों की भीड़ देखने पर उन्होंने एसीपी वेस्ट बलविंदर सिंह और एडीसीपी 2 डी सुडरविजी को तुरंत पोलिंग स्टेशन से भीड़ को दूर करने को कहा। जिसके बाद फोर्स ने बूथ के पास केवल वोटर्स को ही रहने दिया।

प्रीत नगर, नागरा और किला मोहल्ला में समर्थक एक दूसरे से उलझे

पूरे दिन अलग अलग वार्डो में पुलिस कंट्रोल रूम में बहसबाजी, विवाद और तनाव की सूचनाएं आती रही। हालांकि प्रीत नगर, नागरा, किला मोहल्ला और बांसा वाला बाजार में अकाली भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में कई बार उलझे। बहसबाजी और कमेंट के बाद विवाद बढ़ने से पहले पुलिस ने स्थिति संभालते हुए दोनों पार्टी के समर्थकों को अलग कर दिया। साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों को अपने समर्थकों को समझाने को कहा।

-------------------

भगत सिंह कालोनी में राजा सईपुरिया के घर पहुंची पुलिस

भगत सिंह कालोनी में मतदान के दौरान थाना एक की पुलिस को सूचना मिली कि कई अपराधिक केस में आरोपी राजा सईपुरिया इलाके में ही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम एहतियात के तौर पर राजा सईपुरिया के घर पहुंची हालांकि वह घर पर नहीं मिला। पुलिस टीम ने घरवालों को हिदायत दी कि राजा किसी भी तरह का विवाद या तनाव ना उत्पन्न करे।

chat bot
आपका साथी