पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की रैली 27 को, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति की जाएगी तय

लोगों को धर्म व राजनीति के विषय पर जागरूक करने के लिए पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की ओर से 27 फरवरी को रैली निकाली जाएगी।

By Edited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:37 PM (IST)
पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की रैली 27 को, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति की जाएगी तय
पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की रैली 27 को, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति की जाएगी तय
जागरण संवाददाता, जालंधर : लोगों को धर्म व राजनीति के विषय पर जागरूक करने के लिए पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की ओर से 27 फरवरी को रैली निकाली जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान प्रदेश प्रधान हमीद मसीह ने दी। उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन भाईचारा लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगा। इस संबंध में फैसला 27 को होगा।

इसके अलावा बैठक में ईसाई भाईचारे के सामने आ रही समाजिक व राजनीतिक समस्याओं के विषय पर विचार किया गया। इस मौके पर बिशप सुलेमान, बिशप राज गाधरी, डॉ. विलियम जोहन शाहकोट, डॉ. तरसेम काहनुवान, सुधीर मसीह, डेनियल मसीह, पीटर मसीह, जॉन मसीह, पास्टर जेम्स, पास्टर भुआ, पास्टर विलसन, अस्लम मसीह, ईलयाज मसीह, पास्टर रजिंदर मसीह, बूटा मसीह, पीटर मसीह वड़ैच, पास्टर हरभजन मसीह, पास्टर लियाकत मसीह, वीर विल्सन तथा पास्टर के अलावा अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी