जालंधर में 100 केवीए से ज्यादा की खपत वाले उपभोक्ताओं को डिजिटल बिल, पावरकाम 21 जून से लागू करेगा नई व्यवस्था

जालंधर में पीएसपीसीएल की तरफ से 100 केवीए से ज्यादा की कॉन्ट्रैक्ट डिमांड वाले उपभोक्ताओं के लिए 21 जून से बिजली बिल डिजिटल तरीकों से भिजवाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 21 जून से यह नई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:38 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:38 AM (IST)
जालंधर में 100 केवीए से ज्यादा की खपत वाले उपभोक्ताओं को डिजिटल बिल, पावरकाम 21 जून से लागू करेगा नई व्यवस्था
जालंधर में अब उपभोक्ताओं को डिजिटल बिल भेजे जाएंगे।

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। जालंधर में कागज के न्यूनतम इस्तेमाल एवं वातावरण को नुकसान से बचाने के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) डिजिटल बिलिंग को प्रोत्साहित करने जा रहा है। पीएसपीसीएल की तरफ से 100 केवीए से ज्यादा की कॉन्ट्रैक्ट डिमांड वाले उपभोक्ताओं के लिए 21 जून से बिजली बिल डिजिटल तरीकों से भिजवाए जाएंगे। जिनमें एसएमएस अथवा ईमेल शामिल रहेगी। पीएसपीसीएल के मुख्य इंजीनियर/आइटी की तरफ से जारी की गई सार्वजनिक सूचना के मुताबिक 21 जून से औद्योगिक, व्यापारिक एवं घरेलू उपभोक्ता, जिनकी कॉन्ट्रैक्ट डिमांड 100 केवीए से ज्यादा है, उन्हें कोई भी बिल दस्ती नहीं पहुंचाया जाएगा।

पीएसपीसीएल की तरफ से जारी की गई सार्वजनिक सूचना के मुताबिक उपभोक्ताओं को अपने से संबंधित संपर्क जानकारी (जिसमें मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी शामिल है) को पीएसपीसीएल की वेबसाइट pspcl.in के ऊपर insta bil  payment के बाद register mobile number/E-mail id for bill payment through online portal (all consumers) लिंक के जरिए अथवा https:/contactregistration.pspcl.in/ के ऊपर रजिस्टर करवाने अथवा सही करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अन्य उपभोक्ताओं को भी उपरोक्त लिंक के ऊपर जा कर अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल रजिस्टर करवाने के लिए कहां गया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी