लोगों ने डाला भंगड़ा, मेडिटेशन व योग भी किया

मार्डन कालोनी में भंगड़ा योग व मेडिटेशन के लिए कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 09:06 PM (IST)
लोगों ने डाला भंगड़ा, मेडिटेशन व योग भी किया
लोगों ने डाला भंगड़ा, मेडिटेशन व योग भी किया

जागरण संवाददाता, जालंधर

लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत वार्ड नंबर 21 में पार्षद मनजीत कौर और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने नौवां कैंप लगाया। इसमें सोल शेकर्स अकादमी और भंगड़ा कोच सर्वेश सैनी के साथ माडर्न कालोनी न्यू जवाहर नगर के पार्क में भंगड़ा, योग और मेडिटेशन करवाया गया।

पार्षद मनजीत कौर और मनमोहन सिंह ने कहा कि तीन अप्रैल को हर रविवार को कालोनी के अलग-अलग पार्को में भंगड़ा, मेडिटेशन व योग करवाने का फैसला लिया गया था। माडर्न कालोनी न्यू जवाहर नगर के पार्क में कालोनी के प्रधान ध्रुव मोदगिल के सहयोग से कैंप लगाया गया। इसमें बच्चों से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल हुए। वही व‌र्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष्य में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाने वाली पार्षद मनजीत कौर और मनमोहन सिंह को व‌र्ल्ड ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जेएमपी ग्रुप के बलराम कपूर, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज और इनोसेंट हार्ट स्कूल की प्रिसिपल सीटू खन्ना को भी सम्मानित किया गया । मौके पर भंगड़ा कोच नीतिराज शेरगिल, राजन औजला, परमजीत सिंह, जसमीत सिंह, जसविदर ढिल्लों, सर्वेश, रोहित जंगवाल, सुभाष शर्मा, नीतीश, विक्रमजीत सिंह, कपिल चोपड़ा, अनिल कुमार व विजय महाजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी