बीएमसी फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल में रॉड डालने का काम शुरू, सड़क का बेस उखाड़ा जा रहा

संविधान चौक के बीएमसी फ्लाईओवर के रिटेनिग वाल को मजबूत करने के लिए मैटल रॉड डालने का काम मंगलवार को शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 11:50 PM (IST)
बीएमसी फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल में रॉड डालने का काम शुरू, सड़क का बेस उखाड़ा जा रहा
बीएमसी फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल में रॉड डालने का काम शुरू, सड़क का बेस उखाड़ा जा रहा

जागरण संवाददाता, जालंधर : संविधान चौक के बीएमसी फ्लाईओवर के रिटेनिग वाल को मजबूत करने के लिए मैटल रॉड डालने का काम मंगलवार को शुरू हो गया है। पिछले एक हफ्ते से कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिगला की टीम मैटल रॉड डालने के लिए रिटेनिग वॉल में सुराख कर रही थी। रिटेनिग वॉल दबाव के कारण जहां-जहां से अपनी जगह से खिसकी है वहां-वहां मैटल रॉड डाल कर मजबूती किया जाएग। इसमें अभी कम से कम 10 दिन और लग सकते हैं। नगर निगम के एसई रजनीश डोगरा ने कहा कि रिटेनिग वॉल की मजबूती लोगों की सुरक्षा से •ाुड़ा मामला है इसलिए इसमें कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिटेनिग वॉल के साथ साथ एप्रोच रोड को ठीक करने का काम भी समानांतर चल रहा है। एप्रोच रोड के खराब हुए हिस्से को उखाड़ा जा रहा है और इसमें अभी दो दिन और लग सकते हैं। सड़क पूरी तरह से उखाड़े जाने के बाद पूरा बेस वर्क बदला जाना है। करीब 1 फुट गहरा बेस दोबारा डाला जाएगा। उसके बाद उसके ऊपर लुक और बजरी की मोटी परत चढ़ाई जाएगी। बीएमसी फ्लाईओवर की एप्रोच रोड में दरार आने के बाद 9 फरवरी से फ्लाईओवर की एक लैग पर ट्रैफिक बंद कर रखा है।

chat bot
आपका साथी