जालंधर में कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मंत्री मित्तल की प्रेस कान्फ्रेंस, बोले- MLA नारंग पर हमले के लिए कांग्रेस जिम्मेवार

भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल ने पंजाब सरकार के 4 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बताया है। जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मित्तल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कार्यकाल के 4 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 01:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 01:24 PM (IST)
जालंधर में कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व मंत्री मित्तल की प्रेस कान्फ्रेंस, बोले- MLA नारंग पर हमले के लिए कांग्रेस जिम्मेवार
जालंधर में पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल।

जालंधर, जेएनएन। पूर्व मंत्री एवं सीनियर भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल ने पंजाब सरकार के 4 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बताया है। जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दावा कर रहे हैं कि उनके कार्यकाल के 4 साल जनता के हित में रहे हैं और 85 फीसद वादे पूरे कर दिए गए हैं। यह दावा बेहद हास्य पद है क्योंकि जनता से किए गए वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ है। मित्तल ने कहा कि न नशा सप्लाई रोकी गई और न ही किसानों के कर्ज माफ हुए। यहां तक कि युवाओं से उनके घर-घर नौकरी, मोबाइल समेत कई बादे आज भी पूरा होने के इंतजार में हैं।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus News: लुधियाना के कांग्रेस MP रवनीत सिंह बिट्टू काेराेना पाजिटिव

'साजिश के तहत हुआ विधायक अरुण नारंग पर हमला'

अबोहर से विधायक अरुण नारंग पर हमले को साजिश बताते हुए मदन मोहन मित्तल, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी, सुशील शर्मा महेंद्र भगत ने कहा कि इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। बेशक हमले में किसानों को आरोपित बनाया जा रहा है लेकिन असलियत में किसानों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी यही चाहती है कि किसानों के मुद्दे हल हाे जाएं।

 यह भी पढ़ें-जालंधर में लूट की अनोखी वारदात.. लुटेरों ने Happy Holi बोल युवक की आंखों में डाली मिर्च, मोबाइल छीनकर फरार

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी