परीक्षित जन्म पर झूमे श्रद्धालु, सजी झांकियां

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी भाग्यश्री भारती ने कथा का उच्चारण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:08 AM (IST)
परीक्षित जन्म पर झूमे श्रद्धालु, सजी झांकियां
परीक्षित जन्म पर झूमे श्रद्धालु, सजी झांकियां

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री कृष्णा वेलफेयर सोसायटी व दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में जैसे ही परीक्षित जन्म का बखान किया गया, पंडाल में उपिस्थत श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान भगवान की सुन्दर सजी झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी भाग्यश्री भारती ने कथा का उच्चारण किया, जिसका आगाज गुरु वंदना के साथ हुआ।

उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर पाप का बोलबाला हुआ है, भगवान ने अवतरित होकर इसका नाश किया है। समारोह के दौरान अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान कमल मेहता ने संस्था द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान संदीप रहेजा लक्की, चेतन छिब्बर, विजय सहोता, मनोज मंगा, आनंद दुग्गल, प्रदीप खुल्लर, राकेश शर्मा, सुरिदंर छिदा, कमल मेहता, अनिल शर्मा, राजीव अरोड़ा, अभिषेक मल्होत्रा, हरीश सुनेजा, कीर्ति जैन, सन्नी भारज, सुरेश कुमार नरूला, गुलशन सुनेजा, रविंदर कुमार, चरणजीत नारंग, अश्वनी आशु, विशाल सोनी, मनजीत जैन, दविंदर साहनी, कृष्ण गोपाल मैप्पी, प्रमोद सिक्का, पीयूष साहनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी